बांदाःइस मोबाइल एप, कॉल सेंटर से घर बैठे घरेलू सेवाएं प्राप्त करें

 घरेलू सेवाएं प्राप्त करने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्थानीय स्तर पर सेवा मित्र पोर्टल मोबाइल एप कॉल सेंटर विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस ..

Nov 16, 2023 - 05:05
Nov 16, 2023 - 05:18
 0  5
बांदाःइस मोबाइल एप, कॉल सेंटर से घर बैठे घरेलू सेवाएं प्राप्त करें

 घरेलू सेवाएं प्राप्त करने के लिए अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। स्थानीय स्तर पर सेवा मित्र पोर्टल मोबाइल एप कॉल सेंटर विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवा प्रदाता) एवं सेवा मित्रों (कुशल कारीगरों) द्वारा डे वर्क के अंतर्गत 27 प्रकार की घरेलू सेवाएं घर बैठे प्राप्त होगी।

यह भी पढ़े:कौन है जो फेसबुक आईडी हैक करके मित्रों से वसूल रहा है पैसा

 सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in मोबाइल एप कॉल सेन्टर 155330 विकसित किया गया है। इस पोर्टल के माध्यम से सर्विस प्रोवाइडर (सेवाप्रदाता) एवं सेवामित्रों (कुशल कामगारों) द्वारा डे-वर्क के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आम नागरिकों तथा शासकीय कार्यालयों में स्थानीय स्तर पर 27 प्रकार की घरेलू सेवाएं जैसे इलैक्ट्रीशियन, कारपेन्टर, एसी सर्विस, टीवी मेकैनिक, नर्सिंग सर्विस, कार सर्विस एण्ड रिपेयर, रंगाई-पुताई, आईटी एवं हार्डवेयर सर्विस, अपलाइन्स सर्विस, प्लम्बर, ड्राईक्लीनिंग, इत्यादि तथा प्रोजेक्ट वर्क के अन्तर्गत टैक्सी सर्विस, हाउस कन्स्ट्रक्शन, कैटरिंग सर्विस, टेन्टिंग सर्विस, इन्टीरियर डिजाइन आर्किटेक्चर सर्विस, इलैक्ट्रीकल सर्विस, कारपेन्टर सर्विस, एवं पेन्टिंग सर्विस उपलब्ध करायी जा रही है।

यह भी पढ़े:बांदाः नव विवाहिता की हत्या में फरार कपड़ा व्यवसायी पिता पुत्र पर 20-20 हजार इनाम घोषित

जनपद बांदा के नागरिकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए विकसित की गयी व्यवस्था में सेवा कर परिचालन कुशल कामगार अर्थात सेवामित्र व उपभोक्ता के मध्य सीधे न होकर पोर्टल पर पंजीकृत सेवाप्रदाताओं के माध्यम से डिजिटली किया जायेगा। जनपद बांदा के विभिन्न सरकारी अर्द्धसरकारी विभागों एवं उनके अन्तर्गत संस्थानों अस्पतालों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की सेवाएं विभिन्न माध्यमों से प्राप्त की जा रही है, उन समस्त सेवाओं को सेवामित्र पोर्टल द्वारा प्राप्त करने से जहाँ एक ओर जनपद के बेरोजगार युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध हो सकेगा, वही सरकारी संस्थाओं  विभागों को भी एक ही पोर्टल से समस्त सेवाओं की उपलब्धता मिल सकेगी। सेवामित्र पोर्टल के टोल फ्री नम्बर 155330 पर कॉल के माध्यम से सेवाओं का लाभ ले सकते है।

यह भी पढ़े:ढाई आखर प्रेम के राष्ट्रीय सांस्कृतिक यात्रा बुंदेलखंड में भी

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0