बांदाः कृषि की छात्रा अंजली वर्मा को मिलेगा चान्सलर मेडल

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के नवम् दीक्षान्त समारोह का 29 जनवरी को आयोजन कुलाधिपति/राज्यपाल, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में होगा। वह विश्वविद्यालय के 320 मेधावियों को उपाधियां ...

Jan 27, 2024 - 07:58
Jan 27, 2024 - 08:05
 0  4
बांदाः कृषि की छात्रा अंजली वर्मा को मिलेगा चान्सलर मेडल

कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के नवम् दीक्षान्त समारोह का 29 जनवरी को आयोजन कुलाधिपति/राज्यपाल, उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में होगा। वह विश्वविद्यालय के 320 मेधावियों को उपाधियां वितरित करेंगी। जिसमें 279 छात्र एवं 41 छात्राएं हैं। दीक्षान्त समारोह विश्वविद्यालय के उद्यान महाविद्यालय के बहउद्देशीय हॉल में आयोजित किया जायेगा। राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक  डॉ अजीत कुमार शासनी मुख्य अतिथि होंगे।

यह भी पढ़े:भ्रष्टाचार के मामले में एक और इंस्पेक्टर फंसे,केस दर्ज

अभी तक स्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी तथा परास्नातक में कृषि, उद्यान एवं वानिकी पाठ्यक्रम में डिग्रियां वितरित की जाती थी जबकि इस वर्ष विश्वविद्यालय में स्नातक में गृहविज्ञान तथा पी-एच.डी. में कृषि एवं उद्यान पाठ्यक्रम के छात्र छात्राओं को भी डिग्रियां वितरित की जाएंगी। बॉदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बॉदा की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। इस वर्ष छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विश्वविद्यालय का सर्वाेच्च चान्सलर मेडल अपने नाम किया है, जो कु. अंजली वर्मा, बीएससी (आनर्स) कृषि महाविद्यालय को कुलाधिपति द्वारा दिया जायेगा। कुल 18 मेडल में से 9 मेडल के लिए विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने अपना स्थान सुरक्षित किया है।

यह भी पढ़े:जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की आंखों का इलाज हुआ या नहीं इस सवाल को टाल गए मंत्री जी

 इस वर्ष दीक्षान्त समारोह मे बीएससी (आनर्स) कृषि के कुल 112, बीएससी (आनर्स) उद्यान 102, बीएससी (आनर्स) वानिकी 44, बीएस.सी (आनर्स) गृहविज्ञान 2, एमएससी (कृषि) के 31, एमएससी (उद्यान) के 17, एमएससी (वानिकी) के 06, पीएचडी (कृषि) के 3, पीएचडी (उद्यान) के 2 छात्र छात्राओ को उपाधियां प्रदान की जायेंगी। इस वर्ष विभिन्न महाविद्यालयो के मेधावी छात्र छात्राओ को मेडल दिया जाना है जिसमे 9 छात्र एवं 9 छात्राएंे सम्मलित है। कुलाधिपति राज्यपाल द्वारा विश्वविद्यालय मे रीजनल जीन बैंक एवं म्रामीण महिला कौशल एवं उद्यमिता विकास केन्द्र का लोकार्पण करेगी साथ ही एक महिला छात्रावास का शिलान्यास करेंगी। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी बी. के. गुप्ता ने दी।
यह भी पढ़े:बेटी के गर्भवती होने पर, शक में पडोषी 65 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या


 

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0