बुन्देलखण्ड में अगले 3 दिन झूमकर बरसेगें बदरा,अलर्ट जारी

बुंदेलखंड में पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वही बारिश न होने से फसले सूख रही है। जिससे बुंदेलखंड के सभी जिलों में सूखे के आसार नजर आ रहे...

बुन्देलखण्ड में अगले 3 दिन झूमकर बरसेगें बदरा,अलर्ट जारी

बुंदेलखंड में पिछले एक सप्ताह से बारिश न होने के कारण उमस भरी गर्मी पड़ रही है। वही बारिश न होने से फसले सूख रही है। जिससे बुंदेलखंड के सभी जिलों में सूखे के आसार नजर आ रहे हैं। ऐसे में बारिश के लिए तरस रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। बारिश की शुरुआत अब से किसी भी समय हो सकती है। बुंदेलखंड के साथ-साथ यूपी के कई जनपदों में भी बारिश की संभावना है।

यह भी पढ़ें-वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया का निधन

इन जिलों में 28 जुलाई को बारिश के आसार
28 जुलाई को यूपी के कासगंज, एटा, आगरा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत शाहजहांपुर, संभल, बदायूं जालौन, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं।

यह भी पढ़ें-Bundelkhand University में लैब असिस्टेंट ने अपनी पत्नी की हत्या की, छह लाख रुपये की सुपारी दी थी

29 जुलाई को भारी बारिश संभावना
 29 जुलाई को प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, बाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, हरदोई, लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, बागरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास के इलाकों में भारी वर्षा होने की संभावना। सोमवार 31 जुलाई और मंगलवार पहली अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी अंचलों में लगभग सभी स्थानों पर बारिश होने के आसार हैं। 

यह भी पढ़ें-इस लड़की ने भगवान शंकर को बनाया साजन,वरमाला डाल रचाई शादी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
1
sad
1
wow
0