वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया का निधन

देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में काम करने वाले चित्रकूट के निवासी वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया का निधन हो गया। वह उज्जैन जा रहे थे रतलाम में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 63 वर्ष ...

Jul 28, 2023 - 04:41
Jul 28, 2023 - 04:48
 0  2
वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया का निधन

देश के विभिन्न पत्र पत्रिकाओं में काम करने वाले चित्रकूट के निवासी वरिष्ठ पत्रकार टिल्लन रिछारिया का निधन हो गया। वह उज्जैन जा रहे थे रतलाम में उन्होंने अंतिम सांस ली। वे 63 वर्ष के थे। टिल्लन जी का पूरा नाम शिव शंकर दयाल रिछारिया है। इनके परिवार में पत्नी पुष्पा, पुत्र रवि, बहू और नाती हैं। उनके निधन से बुंदेलखंड के पत्रकारों में शोक की लहर छा गई है।

यह भी पढ़ें-खजुराहो में एशिया के पहले हेलीकाप्टर पायलट प्रशिक्षण केंद्र का शुभारम्भ,छोटेे शहरों को उड़ान से जोड़ा जायेगा

जनपद जनपद चित्रकूट में जन्मे टिल्लन रिछारिया का पत्रकारिता क्षेत्र में लंबा सफर रहा। उन्होंने 1980 से हिंदी एक्सप्रेस समाचार पत्र से पत्रकारता की पारी शुरू की। इसके बाद इंडियन एक्सप्रेस व करंट के संपादक रहे। इसके उपरांत देश की प्रतिष्ठित पत्रिका धर्मयुग में संपादक रहे। इसी तरह टाइम्स आफ इंडिया ग्रुप मुंबई में संपादक के पद पर काम किया। फिर ज्ञानयुग प्रभात,कुबेर टाइम्स, पूर्वांचल प्रहरी गुवाहाटी, वीर अर्जुन नई दिल्ली, सहारा समय, उमंग और खुला पन्ना, हरिभूमि नई दिल्ली, दैनिक भास्कर नई दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में संपादन का काम किया। उन्होंने ‘मेरे आस-पास के लोग’ नाम से किताब भी लिखी जिसमें उनके संस्मरण पठनीय है।

यह भी पढ़ें-Bundelkhand University में लैब असिस्टेंट ने अपनी पत्नी की हत्या की, छह लाख रुपये की सुपारी दी थी


उनकी यादों को संजोते होते हुए शनिवार शाम 3 बजे अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान चित्रकूट में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0