बीएसए ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहाड़ी ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया...

बीएसए ने विद्यालयों का किया औचक निरीक्षण

निरीक्षण में घूमते मिले शिक्षकों को चेताया

छात्र संख्या कम होने पर बढ़ाने के दिए निर्देश

चित्रकूट। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने पहाड़ी ब्लाक के आधा दर्जन से अधिक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। छात्र संख्या कम पाए जाने पर बढ़ाने के निर्देश दिए। विद्यालय समय में शिक्षकों के कक्षाओं में न होकर इधर उधर घूमते पाए जाने पर चेतावनी दी गई है।

यह भी पढ़े : एक दर्जन गांवों से कटा संपर्क, खेतो में भरा पानी

बुधवार को बीएसए बीके शर्मा पहाड़ी ब्लाक के उच्च प्राथमिक विद्यालय जाकर निरीक्षण किया। जहां शिक्षक और छात्र उपस्थित मिले। 67 सापेक्ष 30 छात्र मौजूद रहे। इस दौरान सहायक शिक्षक इधर उधर घूमते पाए गए। जिस पर प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि समय सारिणी के अनुसार स्वय एवं अन्य शिक्षकों से कक्षाओं में पढ़ाई कराई जाए। प्राथमिक विद्यालय भाग-एक में 86 के सापेक्ष 37 छात्र पाए गए। इस दौरान छात्रों से प्रश्न पूछे गए। जिसका सही जवाब मिला। कम्पोजिट विद्यालय खरसेंडा में निरीक्षण के समय सहायक शिक्षक राम प्रकाश एवं वेंकटेश मिश्रा, पंकज त्रिपाठी अनुपस्थित रहे। जिनका समुचित विवरण विद्यालय पंजिका में अंकित किया गया था। जिनका वेतन अवरुद्ध करने के निर्देश दिए। 123 में 52 छात्र उपस्थित रहे। कंपोजिट विद्यालय नांदी में कई माह से शिक्षामित्र वंदना देवी गैरहाजिर पाई गई। 224 में 149 छात्र उपस्थित पाए गए। छात्रों ने बताया कि दूध का वितरण नहीं हुआ है। विद्यालय के बाहर कुत्ते मिलने पर प्रधानाध्यापक को चेतावनी दी गई। कंपोजिट विद्यालय तौरा के निरीक्षण के दौरान संतोष कुमारी, आस्था गुप्ता, सबिता वर्मा, आरती देवी अवकाश पर रहीं। सहायक शिक्षक बिहारी लाल मौजूद रहे। उच्च प्राथमिक विद्यालय चकौंध में 104 में 56 छात्र मौजूद रहे। कगाबाआ विद्यालय चकौंध में निरीक्षण के दौरान 100 के सापेक्ष 86 बच्चे मिले। उन्होंने समस्त विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया कि छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाते हुए पठन पाठन में विशेष ध्यान दिया जाए।

यह भी पढ़े : जल स्तर बढने से यमुना की तलहटी पर बसे ग्रामीणों की बढ़ने लगी बेचैनी

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0