भाजपा के प्रदेश मंत्री ने बांदा में एमएलसी चुनाव व पंचायत चुनाव के लिए कौन टिप्स दिए
भाजपा के प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने चार दिवसीय जनपद प्रवास के पहले दिन शनिवार को तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा, पैलानी तथा तिंदवारी मंडलों में प्रवास कर तीनों मंडलों की अलग-अलग बैठकें...
भाजपा के प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने चार दिवसीय जनपद प्रवास के पहले दिन शनिवार को तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा, पैलानी तथा तिंदवारी मंडलों में प्रवास कर तीनों मंडलों की अलग-अलग बैठकें करते हुए जहां संगठन की कार्यपद्धति, रीति - नीति पर प्रकाश डालते हुए संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के टिप्स दिए वहीं आगामी स्नातक एमएलसी चुनाव तथा पंचायत चुनाव की तैयारियों को भी परखा है।
यह भी पढ़ें : बांदा के महुई व घुरौ्ड़ा गांव में कैसे बढ़ा जलस्तर ?
जिला प्रवासी के रूप में बांदा जनपद में प्रवास कर रहे भाजपा के प्रदेश मंत्री देवेश कोरी शनिवार को सर्वप्रथम तिंदवारी विधानसभा के जसपुरा पैलानी तथा तिंदवारी मंडलों में आयोजित भाजपा मंडल पदाधिकारियों, मंडल प्रभारियों, सेक्टर संयोजकों तथा सेक्टर प्रभारियों हेतु अपेक्षित बैठकों में मंडल की राजनैतिक व सांगठनिक स्थिति का आकलन करते हुए इसे और मजबूत करने , मंडल ,सेक्टर तथा बूथों की नियमित बैठकें करने ,सेक्टर प्रभारी व सेक्टर संयोजक को अपनी डायरी बनाने, प्रत्येक बूथ में व्हाट्सएप ग्रुप बनाने कथा एमएलसी स्नातक चुनाव तथा पंचायत चुनाव की तैयारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
यह भी पढ़ें : झाँसी : चार चोर गिरफ्तार बाकी की तलाश
सेक्टर संयोजकों तथा सेक्टर प्रभारियों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री देवेश कोरी ने कहा की आप की डायरी में सेक्टर के सभी बूथों की समितियां, सेक्टर में रहने वाले पार्टी के वर्तमान व पूर्व पदाधिकारी, प्रभावशाली व्यक्तियों, समाज के नेताओं, जनप्रतिनिधियों, ग्राम प्रधान तथा बीडीसी सहित सूची बनाना अनिवार्य है। भाजपा प्रदेश मंत्री ने भाजपा के 6 राष्ट्रीय कार्यक्रमों को पुनः एक बार सभी को बताते हुए इन्हें प्रत्येक बूथ में आयोजित करने को अनिवार्य बताया।
भाजपा प्रदेश मंत्री कोरी ने कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत तक के चुनाव पार्टी सिंबल से लड़ने की तैयारी कर चुकी है । हम एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ता हैं। किसी भी दल का चुनाव जीतना उसका धर्म है। सदन में सबसे ज्यादा संख्या हो इसके लिए कार्यकर्ता प्राण प्रण से लगे हो यह भाजपा जैसे संगठन में ही देखने को मिलेगा। की स्थिति में खड़ा है।
यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी की अपील 'मेरी नई शिक्षा नीति प्रतियोगिता' में कराएं पंजीकरण
पूर्व जिला अध्यक्ष अखिलेश श्रीवास्तव ने इस अवसर पर कहा कि अपने प्रति तथा समाज के प्रति ईमानदारी , सुचिता के साथ कार्य व्यवहार करने वाले कार्यकर्ताओं का निर्माण भाजपा जैसे संगठन में ही होता है। सरस्वती शिशु मंदिर जसपुरा में जसपुरा मंडल की बैठक संगम इंटर कॉलेज जिला में पैलानी मंडल की बैठक तथा विकासखंड सभागार तिंदवारी में तिंदवारी मंडल की बैठकों में भाजपा जिला अध्यक्ष रामकेश निषाद ने कहा कि कोरोना काल में निडर होकर जो सेवा कार्य भाजपा के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं ने किया है वह ईबुक के माध्यम से ऐतिहासिक सिद्ध हो रहा है।
कोरोना महामारी के काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा अपनी तथा अपने परिवार की जान की परवाह न करते हुए प्रत्येक जरूरतमंद तक सहयोग तथा आवश्यक सामग्री पहुंचाने का कार्य सामान्य कार्य नहीं है। पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू है। झांसी इलाहाबाद स्नातक क्षेत्र एमएलसी चुनाव हम बराबर जीतते आ रहे हैं इसे पुनः जीतकर इतिहास रचना है ।
यह भी पढ़ें : मिष्ठान विक्रेताओं को राहत : खुली मिठाई पर निर्माण व खराब होने की तिथि अनिवार्य नहीं
इन बैठकों के दौरान पूर्व जिला अध्यक्ष लवलेश सिंह , प्रदेश परिषद सदस्य बलराम सिंह कछवाह, जिला महामंत्री अखिलेश नाथ दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष कमलेश अवस्थी, विस्तारक संदीप जी, जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी, जसपुरा ब्लॉक प्रमुख जीतेंद्र सिंह, राकेश सिंह चैहान, राज बहादुर सिंह, किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष दीपक सिंह गौर ,जसपुरा मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, पैलानी मंडल अध्यक्ष अमित निगम , तिंदवारी मंडल अध्यक्ष देवा त्रिपाठी, शिवराज सिंह पहलवान, बाबूराम प्रजापति, राम प्रकाश सिंह, सत्य नारायण पांडे, मुन्ना सोनकर, जग भान सिंह, महेश निषाद, राजू साहू, अंकित तिवारी, सुशील मिश्रा, भानु प्रताप सिंह ,आशीष मिश्रा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।