अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बाँदा में रविवार को होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल महाराणा प्रताप चौराहा बाँदा में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है...

अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल बाँदा में रविवार को होगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

बाँदा। अवनी परिधि मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल महाराणा प्रताप चौराहा बाँदा में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है, जो रविवार 23 जून 2024 को होगा। इस शिविर में पैथोलॉजी और एक्स-रे की जांच में 25% की छूट और दवाओं में 10% की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही, कुशल डॉक्टरों द्वारा चिकित्सा परामर्श और उपयुक्त इलाज भी उपलब्ध होगा।

डॉ. नीलम सिंह ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य ज़िले व आस पास के क्षेत्र के सभी मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। 

यह चिकित्सा शिविर समुदाय के लोगों को मुफ्त में सेवाएं प्रदान करने का उद्देश्य रखता है, ताकि वे स्वस्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें और अपनी स्वास्थ्य की देखभाल में सहायता प्राप्त कर सकें।

इस शिविर में डॉक्टर नीलम सिंह (स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सुशील पटेल (फिजिशियन एवं क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ), डॉक्टर अनीता अग्रहरि (नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर अरविंद झा (मस्तिष्क एवं रीड हड्डी रोग विशेषज्ञ),  डॉक्टर अदिति श्रीवास्तव (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉ मोहित सिंह (हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर संजय कुमार (जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन), डॉक्टर शंकर कबीर (नाक, कान, गला एवं कैंसर रोग विशेषज्ञ) अपनी सेवाएं देंगे। 

What's Your Reaction?

like
3
dislike
1
love
3
funny
1
angry
0
sad
0
wow
2