अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पेशन जागरूकता मार्च निकाला

अटेवा के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच बांदा द्वारा जीआईसी ग्राउंड बांदा से मतदाता दिवस पर मतदाता एवं पेशन जागरूकता मार्च सैकड़ो अटेवियन्स द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाला ...

अटेवा पेंशन बचाओ मंच ने पेशन जागरूकता मार्च निकाला

अटेवा के प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर अटेवा पेंशन बचाओ मंच बांदा द्वारा जीआईसी ग्राउंड बांदा से मतदाता दिवस पर मतदाता एवं पेशन जागरूकता मार्च सैकड़ो अटेवियन्स द्वारा गाजे बाजे के साथ निकाला गया जो अशोक लाट में पेंशन शहीद डॉक्टर रामाशीष के चित्र पर माल्यार्पण के साथ संपन्न हुआ ।  मार्च में अटेवा कार्यकर्ता हाथों में मतदान और पेशन जागरूकता संबंधी तख्तियां व बैनर लेकर नारे लगाते हुए रवाना हुए। अटेवा के प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने जिला संयोजक अनूप सिंह के नेतृत्व में मार्च को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह भी पढ़े:बांदा: धारा 144 लागू, धरना प्रदर्शन जनसभा जुलूस पर रोक

अशोक लाट में मार्च के समापन पर प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल ने साथियों को आगामी आम चुनाव में अधिक से अधिक वोट फार ओपीएस का आह्वान किया। जिला संयोजक अनूप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली से पहले अटेवा रुकने वाला नहीं है। आगामी 4 फरवरी को पूरे प्रदेश से अटेवा के जांबाज साथी लखनऊ में रन फार ओपीएस के लिए दौड़ेंगे। अटेवा महासचिव जय नारायण श्रीवास ने कहा कि प्रत्येक नागरिक के लिए जितना मतदान जरूरी है उतना ही प्रत्येक कर्मचारी के लिए पेंशन के लिए मतदान जरूरी है। मार्च में बड़ी संख्या में अटेवा के कार्यकर्ता शामिल रहे।

यह भी पढ़े:दिव्यांग नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी छतरपुर से गिरफ्तार 

 जिसमें प्रदेश संयुक्त मंत्री वीरेंद्र पटेल, जिला संयोजक अनूप सिंह, महासचिव जय नारायण श्रीवास, सहसंयोजक डीसी श्रीवास्तव, कमलेश सिंह, आलोक यादव, मोहनलाल, भानु प्रताप, जिला कोषाध्यक्ष रणविजय सिंह, चंदन सिंह मंडल अध्यक्ष, हरीश कश्यप मंडल संगठन मंत्री नेपाल सिंह यादव, संयुक्त मंत्री सुरेंद्र पटेल सहित महिला मोर्चा संयोजिका नीतू सिंह, सहसंयोजिका रानी सिंह पटेल, सरिता सिंह, कुसुम मौर्य, शालिनी कनौजिया, राजीव पटेल, राकेश सिंह, स्वामी शुक्ला आदि शामिल रहे। 

यह भी पढ़े:बुंदेलखंड के 27 किसान सरकारी सहायता से गेंदा की खेती करेंगे

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0