बुंदेलखंड के कलाकारों ने झांसी के रैम्प में जलवा बिखेरा, इन्हें मिला मिस्टर एन्ड मिस बुंदेलखंड 2022 का खिताब

हर साल की तरह एस के अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी जो कला के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। बुंदेलखंड के कलाकारों को लेकर कला..

बुंदेलखंड के कलाकारों ने झांसी के रैम्प में जलवा बिखेरा, इन्हें मिला मिस्टर एन्ड मिस बुंदेलखंड 2022 का खिताब

हर साल की तरह एस के अकादमी ऑफ आर्ट सोसाइटी जो कला के क्षेत्र में एक अग्रणी संस्था है। बुंदेलखंड के कलाकारों को लेकर कला के क्षेत्र में मंच देती आई है। इस बार भी कलाकारों को ले कर कार्यक्रम मिस्टर एन्ड मिस बुंदेलखंड 2022 का ग्रांड फिनाले होटल हाईबे में हुआ। इसमें बुंदेलखंड से काफी कलाकारों ने ऑडिशन दिये । जिसमे प्रतिभागियों को बड़े स्टेज पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया।

इसमें बुंदेलखंड के कोने कोने से आए नए कलाकारों ने भाग लिया। ग्रांड फिनाले में लोग झूम उठे जब  प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के अंत में निर्णायको द्वारा विनर घोषित किये गए। जिसमे प्रथम पोजीसन की बाजी मारी है मिस बुंदेलखंड 2022 के खिताब से नवाजा गया मिस रक्षा बाजपाई को ताज पहना कर तथा ट्रॉफी दे कर।  मिस बुंदेलखंड के दूसरे स्थान पर रही मिस सोनम और तीसरे स्थान यानी रही मिस बुंदेलखंड मिस करिश्मा। इसके अलाबा कुछ विनर को टाइटल भी दिए गए। जिसमे मानसी, प्रिया, और मुस्कान को बेस्ट अवार्ड दिया गया।

यह भी पढ़ें - झाँसी : वैक्सीन लगाने के नाम पर मासूम बच्चों से छलावा

इसके अलावा जूनियर मिस बुंदेलखंड में पहले स्थान मिस कृतिका गुप्ता तथा दूसरे स्थान अंकिता गुप्ता रही। इसी तरह मिस्टर बुंदेलखंड 2022 में प्रथम बाजी मारी  पार्थ नारबरिया ने इसके अलाबा विजेताओं में इंडियन टेलेन्ट केटेगरी सिंगर में प्रथम बाजी मारने बाली कल्याणी श्रीवास्तव है। दूसरे नंबर पर हर्ष तिवारी रहे। इन सब को फ़िल्म स्टार टीना दत्ता द्वारा सम्मानित किया गया ।

इसके अलावा इंडियन बेस्ट अचीवमेंट अवार्ड के लिए बुंदेलखंड के कोने कोने से आये काफी लोगो को सम्मानित किया गया। जिसमें झांसी नगर से संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ संदीप सराबगी को उनके अच्छे कार्याे को देखते हुए उनकी उपलब्धि पर उन्हें  समाजसेवी का अवार्ड 51 किलो की फूलो की माला पहनाकर फ़िल्म स्टार के हाथों द्वारा सम्मान  किया गया।  इसी मोके पर मौजूद रहे 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की एल्युमनी टॉक श्रंखला से लाभान्वित होंगे वर्तमान छात्र

शिव डेन्टल स्किन एण्ड हेयर सेंटर के डॉ. कुशाग्र साहू कास्मेटोलॉजिस्ट एवं डेंटल सर्जन इसके अलाबा  एक्टर सुंदर लिखार, 40 बार रक्त दान कर चुके एक्टर समाजसेवी हैदर अली, तेजस्व प्रताप सिंह, म्यूजिक डारेक्टर ए.के श्रीवास्तव, नीता माहौर, मुस्कान सिंह, पराक्रम प्रताप सिंह, साइना खान,  अतुल साहू, संजय गुप्ता, दीपक साहू, सफी उल्ला, बसंती कुशवाहा  अनिका मेकअप स्टूडियो एन्ड सैलून, रवि वर्मा मनु लाइफ टेलीकास्ट, संजय साउंड, प्रदीप फोटोग्राफी, सुक्खे फोटोग्राफीबॉबी, श्रीकांत, राजेश रानी,  मुकेश वर्मा, दीपक चंदेल, नवीन शुक्ला, नेहा केवट, समा अली, निखत परवीन, रेशमा परवीन, आदि ।

निर्णायक जूरी के रूप में  प्रतीक्षा विश्वकर्मा, झारखंड से मिस पंजाब, मिस झारखंड मिस सम्पा घोष,तथा अंजलि रही।  सोसाइटी के कार्यक्रम में मुम्बई से आई टी वी सीरियल की जानी मानी हस्ती घर घर मे पसंद की जाने बाली सेलेब्रेटी उतरन सीरियल की इच्छा, हिचकी खतरों के खिलाड़ी, बिग बॉस और भी बहुत से टी वी सीरियालो में आने बाली फ़िल्म स्टार टीना दत्ता  द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन मिस तनु गुप्ता ने किया। अंत मे सोसाइटी के डायरेक्टर और कार्यक्रम के ऑर्गनाइज़र मिस्टर समीर खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। जूनियर वर्ग में द्वितीय स्थान हासिल करने वाली अंकिता गुप्ता बांदा की है वह विद्यावती निगम मेमोरियल स्कूल में सेकंड क्लास की छात्रा है।

यह भी पढ़ें - ऐतिहासिक बनी शिव बारात धूमधाम से निकली भोले की सवारी

What's Your Reaction?

like
3
dislike
0
love
2
funny
0
angry
0
sad
0
wow
2