बांदा के BSA ऑफिस में रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी
भ्रष्टाचार का दानव कैसे हमारे बीच मजबूती से जड़ें जमाए बैठा है, ये सिर्फ कहावत नहीं है...
बाँदा। भ्रष्टाचार का दानव कैसे हमारे बीच मजबूती से जड़ें जमाए बैठा है, ये सिर्फ कहावत नहीं है। कोई चाहे कितना भी दावा कर ले, पर भ्रष्टाचार तो हो ही रहा है। हजार के बीच एक पकड़ लिया गया तो चर्चे शुरू हो जाते हैं। कुछ ऐसा ही एक मामला बांदा जनपद मुख्यालय में आज दोपहर के समय देखने को मिला, जब एंटी करप्शन की टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पर छापा मारा। और वहां से 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते भास्कर आसवानी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : बेहतर कनेक्टिविटी के लिए एक्सप्रेस-वे कवरेज को विस्तार देना आवश्यक : मुख्यमंत्री
दरअसल भास्कर आसवानी मिड डे मील का डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर है। सूत्र बताते हैं कि वो अक्सर विभागीय लोगों से रिश्वत लेता था। काम सही हो या गलत, भास्कर आसवानी को रिश्वत चाहिए ही चाहिए। आज एक रिटायर्ड शिक्षक की शिकायत पर एंटी करप्शन की टीम तैयार हुई और भास्कर आसवानी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़े : योगी सरकार माटी कला उद्योग लगाने के लिए शिक्षित बेरोजगार युवाओं से मांगा ऑनलाइन आवेदन
-
Umakant shuklaभृष्टाचाऱ चरम सीमा पर है बाँदा जिले के हर एक विभागों में जिसकी वजह से सरकार की किरकिरी होती जा रही है