आठ माह से फरार महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

एक ट्रक मालिक से जबरिया वसूली के आपराधिक मामले में वांछित महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार..

May 29, 2021 - 06:47
May 29, 2021 - 06:49
 0  6
आठ माह से फरार महोबा के पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी
पूर्व एसपी मणिलाल पाटीदार

एक ट्रक मालिक से जबरिया वसूली के आपराधिक मामले में वांछित महोबा के तत्कालीन पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। प्रभारी विशेष जज लोकेश वरुण ने यह आदेश इस मामले के विवेचक व महोबा के कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी तेज बहादुर सिंह की अर्जी को मंजूर करते हुए दिया है।

10 सितंबर, 2020 को ट्रक मालिक  सीपी पांडेय ने इस मामले की एफआईआर महोबा के थाना कोतवाली में आईपीसी की धारा 384 व भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में दर्ज कराई थी। जिसके मुताबिक उनसे दो लाख की वसूली मांगी जा रही थी।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी की अपील : प्रधान बंधुओं! बहरूपिया कोरोना से ग्रामवासियों को करो सजग

फौजदारी के जिला शासकीय अधिवक्ता मनोज त्रिपाठी का कहना था कि मुल्जिम मणिलाल पाटीदार की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी तक गिरफ्तार नहीं हो सके। लिहाजा इनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट के साथ ही सीआरपीसी की धारा 82 की कार्यवाही का भी आदेश दिया जाए। 

बताते चलें कि मणिलाल पाटीदार के खिलाफ महोबा के एक क्रेशर व्यापारी इंद्रकात त्रिपाठी से भी अवैध वसूली व उनकी मौत के मामले में अदालत से खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है। 11 सिंतबर, 2020 को इस मामले की नामजद एफआईआर मृतक के भाई रविकांत त्रिपाठी ने महोबा के थाना कबरई में दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें - 44 गत्तों में बरामद सैनिटाइजर नकली निकला, निर्माता कंपनी व कारोबारी के खिलाफ दर्ज होगा मुकदमा

  • हाई कोर्ट ने लापता पूर्व एसपी को खोजने का दिया निर्देश

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने महोबा के पूर्व पुलिस अधीक्षक मणिलाल पाटीदार के लापता होने को गंभीरता से लिया है। राज्य सरकार से पूछा है कि उनकी तलाश में शासन ने क्या कदम उठाए हैं? कोर्ट ने विवेचना कर रही जांच एजेंसी को 14 जून तक हलफनामा दाखिल करके यह बताने का निर्देश दिया है कि पाटीदार की तलाश में अभी तक क्या कदम उठाए गए हैं?

यह भी पढ़ें - पूर्व डीएम हीरा लाल की पहल रंग लाई, भूजल स्तर तीन मीटर तक बढ़ा

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1