विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के अरिहंत शुक्ला बने जिले के टॉपर, 97.4% अंक प्राप्त कर मारी बाज़ी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए...

May 14, 2025 - 12:17
May 14, 2025 - 15:07
 0  67
विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल, बाँदा के अरिहंत शुक्ला बने जिले के टॉपर, 97.4% अंक प्राप्त कर मारी बाज़ी

सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र प्रज्ज्वल और मयंक शेखर ने संयुक्त रूप द्वितीय स्थान साझा किया

बांदा। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा हाईस्कूल परीक्षा 2025 के परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिए गए। परीक्षा परिणाम घोषित होते ही जिले में उत्साह की लहर दौड़ गई। एक बार फिर छात्रों ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है।

जनपद में सर्वोच्च स्थान विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के छात्र अरिहंत शुक्ला ने हासिल किया। अरिहंत ने 97.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र प्रज्ज्वल और मयंक शेखर ने संयुक्त रूप से 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए द्वितीय स्थान साझा किया।

तीसरे स्थान पर सेंट मेरी स्कूल के अर्नव सिंह (96.5%) रहे, जबकि शांतिधाम सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा रोशिता कुशवाहा ने 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ चौथा स्थान अर्जित किया।

इन प्रतिभाशाली छात्रों की सफलता ने न केवल उनके विद्यालयों का मान बढ़ाया, बल्कि जिले के अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनी।

हाईस्कूल के टॉप 10 मेधावी छात्र

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0