जनपद बांदा में स्मार्टफोन पाकर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों चेहरे खुशी से खिल उठे
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त 1661 स्मार्टफोन बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया गया..
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त 1661 स्मार्टफोन बुधवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इन स्मार्ट फोन वितरण का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, बाँदा एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जिला कार्यक्रम अधिकारी, बाँदा तथा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, बांदा द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में 50 आंगनवाडी कार्यकत्रियों से किया गया ।
यह भी पढ़ें - प्रख्यात कृषि वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र प्रताप सिंह बने बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति
इसके साथ ही ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि स्मार्ट फोन का उपयोग पोषण ट्रैकर के अर्न्तगत लाभार्थियों की फिडिंग के लिए किया जायेगा, जिसके लिए समस्त आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित भी किया जायेगा ।
कार्यक्रम का संचालन जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी बाँदा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी , मुख्य सेविकायें, जिला फील्ड समन्वयक आईएम सैम प्रोग्राम यूनिसेफ, जिला समन्वयक राष्ट्रीय पोषण मिशन, समस्त आईसीडीएस स्टाफ तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां उपस्थित रही।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में खाद का संकट, विधायक बृजेश प्रजापति ने सीएम को लिखी चिट्ठी
यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई