झाँसी से चलने वाली सभी ट्रेनें अब और भी ज्यादा चमकेगी, जानिये यहां

कैरिज एवं वैगन डिपो, झाँसी के कोच केयर सेन्टर में एक नये सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक / झाँसी, आशुतोष के कर कमलों..

Oct 29, 2021 - 08:59
Oct 29, 2021 - 09:06
 0  1
झाँसी से चलने वाली सभी ट्रेनें अब और भी ज्यादा चमकेगी, जानिये यहां
झाँसी से चलने वाली सभी ट्रेनें अब और भी ज्यादा चमकेगी..

कैरिज एवं वैगन डिपो, झाँसी के कोच केयर सेन्टर में एक नये सफाई कान्ट्रेक्ट का शुभारम्भ मण्डल रेल प्रबन्धक / झाँसी, आशुतोष के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर मैकेनाइज्ड कोच क्लीनिंग में उपयुक्त होने वाले सभी स्वचालित मशीनरी, गैजेटस एवं प्रयुक्त होने वाले क्लीनिंग आइटम का निरीक्षण किया तथा यात्री सुविधा को बेहतर बनाने के लिये इसे  एक बड़ा कदम बताया। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड को रेलवे ने दी एक नई सौगात : ग्वालियर से बरौनी तक 15 से चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन)  दिनेश वर्मा कहा कि अब  कोचों की  सफाई की गुणवत्ता पहले से भी बेहतर होगी । वरि मण्डल यांत्रिक इंजीनियर (कैरिज एवं वैगन) करूणेश श्रीवास्तव ने बताया कि यह संविदा गवर्नमेन्ट ई-मार्केट पोर्टल (जेम) के माध्यम से की गई जिसमें 12 कम्पनियों ने भाग लिया था, इस स्वस्थ स्पर्धा के चलते रेलवे राजस्व में लगभग 28 प्रतिशत की बचत हुई।

इस कॉन्ट्रैक्ट से प्राइमरी, सेकण्डरी, टर्न-राउण्ड अनुरक्षण, पिट लाईन की सफाई तथा प्रसाधन में प्रयुक्त होने वाले कन्ज्यूमेबल आइटम का प्रवाधान किया गया है। इस कार्य से लगभग 100 कोचों की सफाई-धुलाई प्रतिदिन की जायेगी,  जिनमें मुख्य रूप से झाँसी - कोलकाता, झाँसी -लखनऊ-मेरठ इण्टरसिटी, झाँसी - बान्द्रा, झाँसी -इटावा एवं अन्य पैसेन्जर गाड़ियों का रख-रखाव किया जायेगा। 

झाँसी से चलने वाली सभी ट्रेनें अब और भी ज्यादा चमकेगी..

इस अवसर पर वारिष्ठ मंडल विद्युत् इंजीनियर (सामान्य)  रघुनाथ सिंह, मंडल इंजीनियर (मुख्यालय) कपिल गोयल, मंडल यांत्रिक इंजीनियर(कैरिज एवं वैगन)  प्रदीप यादव, कोचिंग डिपो अधिकारी  लक्ष्मण प्रसाद, एस.एस.ई/कोचिंग  अतुल पाठक, एस.एस.ई/टेण्डर-।  विशाल, एस.एस.ई/टेण्डर-।। योगेन्द्र नारायण, डी.सी.डब्लू.आई रवि सारस्वत, एस.एस.ई आर.के. शर्मा, सीडब्लूआई/कोचिंग उमा शंकर परिहार, एस.एस.ई/वर्कस  राहुल कुमार, एस.एस.ई प्रमोद माहौर, एस.एस.ई सुश्री सालिया बेगम आदि मौजूद रहे ।

यह भी पढ़ें -  इण्डिया इजराइल बुन्देलखण्ड वाटर प्रोजेक्ट के तहत इजराइल टीम के साथ हुई बैठक

अगर ये खबर आपको अच्छी लगी हो तो इसे लाइक और शेयर जरूर कीजियेगा, या फिर कोई सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स पर कमेंट भी कीजिये।

रेलवे से जुडी हर अपडेट के लिए फॉलो करिये हमारी वेबसाइट बुन्देलखण्ड न्यूज़ डॉट कॉम (bundelkhandnews.com) को।

यह भी पढ़ें - प्रशांत नील ने रवीना टंडन को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1