मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी अधिकारी प्रभावी ढंग से काम करें : बाँदा डीएम

10 जनवरी जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि ‘75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की..

Jan 10, 2022 - 08:19
Jan 10, 2022 - 08:22
 0  7
मतदान का प्रतिशत बढाने के लिए सभी अधिकारी प्रभावी ढंग से काम करें : बाँदा डीएम
बाँदा डीएम (Banda DM)

10 जनवरी जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि ‘75 प्रतिशत प्लस हो मतदान, बांदा बने देश की शान’’ की तर्ज पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सभी अधिकारी प्रभावी रूप से प्रयास करें।

यह भी पढ़ें - महोबा जिले में पहली बार 40581 युवा वोटर ईवीएम का बटन दबायेंगे

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्टेªट  अनुराग पटेल ने उपरोक्त निर्देश निर्वाचन अधिकारी प्रभारी अधिकारियों की कलेक्टेªट सभाकक्ष में सम्पन्न बैठक में दिये। उन्होंने कहा कि सभी निर्वाचन अधिकारी तथा प्रभारी अधिकारी मतदान को निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें समय से कर लें।  कहा कि आदर्श आचार संहिता 8 जनवरी, 2022 से प्रभावी रूप से लागू हो गयी है इसलिए समस्त टीमें सक्रिय हो जायें।

आगामी 23 फरवरी, 2022 को जनपद की चारों विधानसभाओं का चुनाव सकुशल, पारदर्शी व निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की जायें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि ईवीएम तथा वीवीपैट का प्रदर्शन सभी मतदान केन्द्रों पर करा लिया जाए तथा इसके प्रदर्शन के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित नियमों का अनुपालन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मतदान प्रतिशत बढाने के लिए स्वीप की गतिविधियों में तेजी लायी जाए। उन्होंने कहा कि ‘‘साक्षर प्रधान गॉव की शान’’ अभियान के अन्तर्गत जो 58 महिला/पुरूष प्रधान निरक्षर हैं, उनकों इस बार विधानसभा सामान्य निर्वाचन में ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड क्रांति दल ने ठोंकी ताल, चुनाव मैदान उतारे 10 प्रत्याशी

इसी प्रकार प्रशासन, पोषण, पाठन अभियान के अन्तर्गत 101 अधिकारियों को ब्राण्ड एम्बेसडर बनाया गया है जिनके द्वारा 202 गॉवों में घर-घर जाकर सम्पर्क करके मतदान प्रतिशत बढाने के लिए सक्रिय रूप से कार्य किया जायेगा जिससे हमारा लोकतंत्र मजबूत बनेगा। इसी प्रकार स्वच्छता तथा नवेेली-बुन्देली कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में केक काटकर बच्चियों का जन्मोत्सव मनाया जायेगा।

ऐसे सभी स्थानो पर सम्बन्धित डाक्टर व अन्य कर्मचारी 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की जनसामान्य से अपील करेंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, ज्वाइंट मजिस्टेªट रिर्टनिंग ऑफीसर सदर सुधीर कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ, उप निदेशक सूचना भूपेन्द्र सिंह यादव, मुख्य कोषाधिकारी दिनेश बाबू, परियोेजना निदेशक हुबलाल, जिला विकास अधिकारी रवि किशोर त्रिवेदी सहित प्रभारी अधिकारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - गंभीर अपराध में आरोपी नेताओं को कोई पार्टी प्रत्याशी न बनाएं

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0