चेन्नई में तैनात एयरफोर्स सैनिक गोली लगने से मौत, कानपुर पहुंचा शव देख परिजनों बेहाल

चेन्नई स्थित एयरफोर्स स्टेशन में तैनात सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी..

Jul 15, 2021 - 03:13
Jul 15, 2021 - 03:57
 0  1
चेन्नई में तैनात एयरफोर्स सैनिक गोली लगने से मौत, कानपुर पहुंचा शव देख परिजनों बेहाल
एयरफोर्स सैनिक

कानपुर, 

चेन्नई स्थित एयरफोर्स स्टेशन में तैनात सैनिक की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई थी। इसकी जानकारी कानपुर में जब परिजनों को मिली तो घर में रो-रो के सभी बेहाल है। एयरफोर्स में पोस्टमार्टम के सैनिक का शव देर रात घर पहुंचा।

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के आसपास जमीन की कीमत तीन गुनी तक महंगी, कारखाने, होटल बनेंगे

बिधनू निवासी सुरेश विश्वकर्मा परिवार के साथ गंगापुर कॉलोनी में रहते हैं। उनके दो बेटे हैं। एक बेटा सुमित और छोटा बेटा आकाश हैं। सुमित कानपुर में रहकर ड्राइवर का काम करता है तो वहीं अकाश का 2018 में वायु सेना में चयन हुआ था। इसके बाद से ही वह चेन्नई स्थित एयरफोर्स स्टेशन में का नौकरी कर रहा था।

पिता सुरेश ने बताया कि जब उनके बेटे की एयरफोर्स में नौकरी लगी थी तो उनके परिवार वालों ने कई सारे सपने देखे थे, लेकिन बेटे की अचानक मौत होने से सब खत्म हो गया। उन्होंने बताया कि आकाश अभी 23 साल का ही हुआ था। दिन-रात पढ़ाई करके उसकी नौकरी लगी थी। अब सब कुछ खत्म हो गया।

यह भी पढ़ें - कोरोना का ब्रेक हटते ही झांसी-मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर डबल लाइन के काम में बढी रफ्तार

यह भी पढ़ें - कानपुर की करिश्मा बनी महिला यूपी कांग्रेस कमेटी बुन्देलखण्ड जोन की प्रदेश अध्यक्ष

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0