नौ महीने बाद दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 10 जनवरी से फिर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी

वैश्विक महामारी कुरौना के कारण पिछले साल 23 मार्च को बंद हुई दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस फिर से..

Jan 7, 2021 - 10:33
Jan 7, 2021 - 10:38
 0  5
नौ महीने बाद दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस 10 जनवरी से फिर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी

वैश्विक महामारी कुरौना के कारण पिछले साल 23 मार्च को बंद हुई दुर्ग बेतवा एक्सप्रेस फिर से रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी जिससे रायपुर भिलाई जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

साप्ताहिक विशेष रेलगाड़ी संख्या 0803 दुर्ग से रविवार एवं मंगलवार को चलेगी जबकि गाड़ी संख्या 08204 कानपुर सेंट्रल से सोमवार व बुधवार चलेगी। ट्रेन 10 जनवरी को दुर्ग से चलेगी और 11 जनवरी को कानपुर से चलेगी इस बारे में रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री कृष्ण कुशवाहा ने विधायक बताया की इस बारे में रेलवे द्वारा जानकारी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें - हमीरपुर: अवैध असलहे की फैक्ट्री में छापेमारी, भारी मात्रा में असलहे बरामद

ट्रेन के समय में कुछ मिनटों का संशोधन किया गया है। ट्रेन दुर्ग से शाम को 8.10 पर चलेगी सवेरे 8.34 पर चित्रकूट आएगी। 9.3 पर अतर्रा, 9.45 बजे बांदा 10 .22 रागौल, 10.40 पर भरुआ सुमेरपुर 11. 12 बजे घाटमपुर और 1.20 बजे दोपहर कानपुर सेंटर पहुंचेगी। कानपुर सेंटर से शाम को 5.40 बजे पर चलेगी ,6.45 पर घाटमपुर 7.15 पर भरुआ सुमेरपुर 7.33 रागौल, 840 पर बांदा 9.23 पर अतर्रा 10. 51बजे  चित्रकूट और अगले दिन एक बजे  दोपहर दुर्ग पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें - झांसी: शर्मसार हुई खाकी, पीआरडी के जवान ने जबरन पति को छोड़ उसकी पत्नी को ले जाकर किया बलात्कार।

ट्रेन में सामान्य श्रेणी की 3 स्लीपर श्रेणी  7 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी छह, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी एक, 

वातानुकूलित  प्रथम श्रेणी सह द्वितीय श्रेणी एक, एसएलआर 2 कोच लगाए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान बंद हुई इस ट्रेन के कारण जहां कानपुर जाने वाले यात्रियों को असुविधा हो रही थी। वही रायपुर और भिलाई जाने के लिए  कोई दूसरी ट्रेन न होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

यह भी पढ़ें - पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही बाँदा में हुआ खूनी संघर्ष

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0