उत्तर प्रदेश में 28 जुलाई के बाद से बारिश और रफ्तार पकड़ेगी
पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी..

पिछले कुछ दिनों से जारी हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला अभी जारी रहने की उम्मीद है। इससे भीषण गर्मी और उमस से राहत मिलती रहेगी, लेकिन 28 जुलाई के बाद से बारिश रफ्तार पकड़ेगी। इसके बाद 30-31 जुलाई तक मेरठ सहित पूरे उत्तर भारत में अच्छी बारिश के असार हैं। इस दौरान कुछ हिस्सों में तेज बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पहली बारिश भी नही झेल पाया, गुणवत्ता पर उठे सवाल
मौसम विभाग के अनुसार रविवार को मेरठ में दिन का तापमान 34.1 और रात का 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। दिन का तापमान सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक और रात का सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम बना हुआ है।
निजी एजेंसी स्काईमेट के अनुसार 28 जुलाई से पूरे उत्तर भारत में बारिश की गतिविधियों में तेजी आएगी और इस दौरान मध्यम से तेज एवं व्यापक बारिश के आसार हैं। वहीं, रविवार को मेरठ का एक्यूआई 43 दर्ज हुआ जो अच्छी श्रेणी में है।
यह भी पढ़ें - बिहार सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें इस दिन रहेंगी प्रभावित
यह भी पढ़ें - उप्र के दस रेलवे स्टेशनों पर इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग को मंजूरी
What's Your Reaction?






