अडानी ग्रुप की कम्पनी में KCNIT Pvt.I.T.I. के 32 छात्र छात्राओं का चयन
केसीएनआईटी (प्राइवेट) आई.टी.आई. में ADANI GROUP की कम्पनी Mundra Solar PV LTD. ने इण्टरमीडिएट...
बांदा,केसीएनआईटी (प्राइवेट) आई.टी.आई. में ADANI GROUP की कम्पनी Mundra Solar PV LTD. ने इण्टरमीडिएट, आई. टी. आई., ग्रेजुएशन एवं डिप्लोमा के छात्र-छात्राओं के लिए 12 मई 2023 को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया।
यह भी पढ़ें- महोबा भिंड वाया उरई एवं राठ होते रेलमार्ग का ड्रोन सर्वे होगा
कम्पनी से आए हुए एच आर मैनेजर योगेन्द्र चौहान ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को कम्पनी के Production Unit esa में Solar Cell के निर्माण के बारे में विस्तार से बताया तथा कंपनी द्वारा दिये जाने वाले वेतन एवं अन्य सुविधाओं जैसे - ओवर टाइम, पी. एफ., फूडिंग एवं लांजिग आदि सम्बन्धित जानकारी प्रदान की। साथ ही, साक्षात्कार के माध्यम से 160 छात्र-छात्राओं में से 32 का चयन किया गया।
यह भी पढ़ें- हमीरपुर: कौन है बदमाश शंभू कुशवाहा, जिसने चौकी इंचार्ज पर फायरिंग की
इस अवसर पर संस्थान के प्लेसमेंट प्रभारी अनिल कुमार ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं को कंपनी में कम से कम 1 या 2 वर्ष तक काम करने के लिए प्रेरित किया। अंत में कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्य समरजीत सिंह ने सभी चयनित छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की।
यह भी पढ़ें- बांदाः इस दामाद ने हद कर दी, अपनी सास को भी नही छोडा