चित्रकूट के चहुमुखी विकास को लेकर सीएम से हुई आचार्य रामचन्द्र दास की चर्चा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धर्मनगरी पहुंचने पर चित्रकूट के संतों ने उनका स्वागत किया...

चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के धर्मनगरी पहुंचने पर चित्रकूट के संतों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महराज के उत्तराधिकारी आचार्य रामचन्द्र दास महराज ने उनसे मुलाकात कर चित्रकूट के चहुमुखी विकास को लेकर चर्चा की और मांग पत्र सौंपा।
आचार्य रामचन्द्र दास ने कहा कि पिछले लगभग आठ वर्षों से चित्रकूट का निरंतर विकास हो रहा है। इसके बावजूद अभी भी चित्रकूट में पर्यटन विकास एवं धार्मिक, आध्यात्मिक महत्व को ध्यान में रखते हुए बड़े पैमाने पर काम कराए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री को धार्मिक एवं ऐतिहासिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण विभिन्न तीर्थ केन्द्रों की बिन्दुवार जानकारी भी दी। जिसके बाद सीएम ने सम्पूर्ण चित्रकूट का समुचित विकास कराने का आश्वासन देते हुए जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महराज के स्वास्थ्य के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस मौके पर भरत मंदिर के महंत दिव्यजीवन दास, संतोषी अखाड़ा के महंत रामजी दास, भाजपा के जिला महामंत्री डॉ अश्वनी अवस्थी आदि मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






