पंद्रह सितम्बर से प्रदेश के सड़कों के गड्ढामुक्त बनाने का चलेगा विशेष अभियान

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर..

Sep 4, 2021 - 03:40
Sep 4, 2021 - 03:42
 0  1
पंद्रह सितम्बर से प्रदेश के सड़कों के गड्ढामुक्त बनाने का चलेगा विशेष अभियान
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Deputy Chief MinisterKeshav Prasad Maurya)

लखनऊ,

  • उपमुख्यमंत्री ने कहा, निर्माण कार्यों में विलम्ब पर अधिकारियों को भुगतने पड़ेंगे गम्भीर परिणाम

उप्र के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 सितम्बर से 15 नवम्बर तक विशेष अभियान चलाकर सभी प्रकार की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाय। नेशनल हाईवे की भी जहां पर मरम्मत की आवश्यकता है, वह कार्य भी शीघ्र किया जाय। उन्होंने कहा कि गड्ढामुक्त अभियान की प्रगति की क्रॉस चेकिंग की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

यह भी पढ़ें - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां पाटेश्वरी जी से मांगी देश की समृद्धि

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी निर्माण कार्यों की गति धीमी है, वहां के सम्बन्धित अभियन्ताओं व ठेकेदारों को तीन दिन के अन्दर नोटिस जारी की जाय और कार्यों में ज्यादा शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाय। जहां ठेकेदारों द्वारा अनावश्यक रूप से किसी कार्य में विलम्ब किया जाय, तो उन्हे भी नोटिस देकर नियमानुसार ब्लैक-लिस्टेड करने की कार्रवाई अविलम्ब सुनिश्चित की जाय।

उन्होंने कहा कि फील्ड के अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाय, कि उनके द्वारा धनराशि का व्यय समय से किया जाय। श्री मौर्य ने कहा कि कार्यों को ठोस व प्रभावी रणनीति बनाकर हर हाल में समय से पूरा कराया जाय। उन्होंने कहा कि नये कार्यों की स्वीकृति इसी माह में हर हॉल में प्रदान की जाय तथा टेण्डर प्रक्रिया उससे पहले ही स्वीकृति की प्रत्याशा में प्रारम्भ की जाय। उन्होंने कहा कि नये कार्यों के चयन में विभागीय अधिकारी, जनप्रतिनिधियों से चर्चा जरूर कर लें।

यह भी पढ़ें - इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को बैंकों की अर्जियों का रजिस्टर तैयार करने का दिया निर्देश

उन्होंने निर्देश दिये कि जिन कार्यों के लिये धनराशि जिलों में आवंटित की गयी है। उनका उपयोगिता प्रमाण-पत्र शीघ्र मंगाया जाय और जो अधिकारी उपयोगिता प्रमाण-पत्र समय से न भेंजे उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाय। श्री मौर्य ने यह भी निर्देश दिये कि जिलों के अधिकारी उपयोगिता प्रमाण-पत्र भेजते हुये आवश्यक धनराशि की तत्काल डिमांड करें।

श्री मौर्य ने निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री व उनके (उपमुख्यमंत्री) द्वारा की गयी घोषणाओं के कार्य शीघ्र पूरे कराये जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में विभाग द्वारा किये गये उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्यों व परियोजनाओं तथा चल रही परियोजनाओं व भविष्य में संचालित होने वाली परियोजनाओं की फिल्म बनाकर उसका प्रजेन्टेशन कराया जाय।

यह भी पढ़ें - झाँसी : ग्रामीणों के समक्ष जीवामृत बनाने का प्रत्यक्ष प्रदर्शन

उपमुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि अंतरराज्यीय सीमा को जोड़ने वाले सभी 105 मार्गों पर प्रवेश द्वार जल्द से जल्द बनवाए जाय। इन प्रवेश द्वारों पर ‘‘उत्तर प्रदेश में आपका स्वागत है, उत्तर प्रदेश में आने के लिये धन्यवाद’’ जैसे स्लोगन लिखवाए जाय। यह द्वार आकर्षक व अच्छे होने चाहिये। मार्गों, सेतुओं व लघु सेतुओं के नामकरण करने की भी योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाय।

बैठक में सचिव लोक निर्माण विभाग समीर वर्मा, प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष राकेश सक्सेना, प्रमुख अभियन्ता मनोज गुप्ता, प्रमुख अभियन्ता अरविन्द श्रीवास्तव, एम0डी0 राजकीय निर्माण निगम एसपी सिंघल, एमडी सेतु निगम योगेश पवार, मुख्य अभियन्ता संजय श्रीवास्तव, विशेष कार्याधिकारी प्रदीप कुमार सहित लोक निर्माण विभाग के अन्य अभियन्ता व अधिकारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - यूपी के 12 लाख कर्मचारियों को जल्द मिलेगी बड़ी खुशखबरी, इन कर्मचारियों के मानदेय में होगी बढ़ोतरी

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.