चुनाव के दौरान मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जाए सतर्क नजर : एडीएम

लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग पर गठित एमसीएमसी...

Mar 29, 2024 - 01:45
Mar 29, 2024 - 01:46
 0  1
चुनाव के दौरान मीडिया प्लेटफार्म पर रखी जाए सतर्क नजर : एडीएम

चुनाव आयोग गठित एमसीएमसी, मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल की हुई संयुक्त बैठक

चित्रकूट। लोकसभा चुनाव को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग पर गठित एमसीएमसी, मीडिया सेल एवं सोशल मीडिया सेल की संयुक्त बैठक गुरुवार को आयोजित की गई। जिसमें चुनाव के दौरान प्रिंट, इलेक्ट्रानिक एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सतर्क नजर रखने पर जोर दिया गया। 

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायिक राजेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव को निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग चुनाव आयोग के निर्देशों का भलीभांति अध्ययन कर ले। कोई भी विज्ञापन या प्रचार सामग्री बिना एमसीएमसी की अनुमति प्राप्त किए प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में प्रकाशित या प्रसारित नहीं की जाएगी। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित अवधि में अनुमति देने का प्राविधान किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान पेड न्यूज और भ्रामक समाचार पर भी सतर्क नजर रखी जाए। ऐसे प्रकरण संज्ञान में आने पर गंभीरता से लिए जाएंगे और सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सदर एसडीएम सौरभ यादव, एसडीएम आलोक सिंह, जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र कुमार, चित्रकूट प्रेस क्लब अध्यक्ष सत्यप्रकाश द्विवेदी, वरिष्ठ पत्रकार सुधीर अग्रवाल, विजय दीक्षित, रतन पटेल, अनुज हनुमत आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0