अयोध्या में 15 दिसंबर तक पूरी हो जायेंगी विकास की 79 परियोजनायें

राम नगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार द्वारा 124 परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इनमें से 79 परियोजनायें..

Sep 14, 2021 - 02:59
Sep 14, 2021 - 03:06
 0  4
अयोध्या में 15 दिसंबर तक पूरी हो जायेंगी विकास की 79 परियोजनायें
अयोध्या (Ayodhya)
  • राम नगरी के सर्वांगीण विकास को चल रहीं 20,107 करोड़ की 124 परियोजनायें

राम नगरी अयोध्या के सर्वांगीण विकास के लिए योगी सरकार द्वारा 124 परियोजनाओं पर कार्य जारी है। इनमें से 79 परियोजनायें 15 दिसंबर तक पूरी हो जायेंगी। अयोध्या के विकास कार्यें को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने सोमवार को राजधानी में एक बैठक की और सभी कार्यों को नियत समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें - उप्र के 17 बस अड्डे पीपीपी मॉडल पर दो माह में बनकर होंगे तैयार : अशोक कटारिया

  • मुख्य सचिव ने की अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा

दरअसल, अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अंर्तविभागीय समन्वय के लिए एक उच्च शक्ति प्राप्त माॅनीटरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इसी कमेटी की आज हुई बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कहा कि अयोध्या मास्टर प्लान फेज वन को जल्द से जल्द अंतिम रूप दिया जाये।

अयोध्या (Ayodhya)

मुख्य सचिव ने कहा कि मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अयोध्या कार्यदायी संस्थाओं के साथ नियमित बैठकें कर परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें तथा सभी सम्बन्धित विभाग पाक्षिक सूचनाएं उपलब्ध करायें एवं सभी परियोजनाओं की कार्यवार टाइम लाइन निर्धारित करें। उन्होंने निर्धारित समय सारिणी के अनुसार सभी परियोजनाएं पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिये।

यह भी पढ़ें - यूपी : जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं

  • अयोध्या के विकास को 124 परियोजनाओं पर चल रहा काम

बैठक में अयोध्या के विकास कार्यों का प्रस्तुतीकरण करते हुए प्रमुख सचिव आवास दीपक कुमार ने बताया कि अयोध्या के विकास के लिए 20107 करोड़ रुपये की 124 परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें से 79 परियोजनाएं 15 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेगी। इनमें आवास विकास परिषद की तीन अयोध्या विकास प्राधिकरण की 12, अयोध्या नगर निगम की 16, लोक निर्माण विभाग की 20, पर्यटन विभाग की 14, संस्कृति विभाग की चार, राष्ट्रीय राजमार्ग विकास प्राधिकरण की चार, परिवहन निगम की तीन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की छह, डाॅयट की एक, शिक्षा विभाग की चार, कारागार विभाग की एक, सेतु निगम की तीन, पुलिस की तीन, उच्च शिक्षा की दो, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की चार, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास की तीन, माध्यमिक शिक्षा विभाग की चार, प्राविधिक शिक्षा विभाग की एक, होम्योपैथिक विभाग की एक, विद्युत विभाग की एक, मण्डी परिषद की चार तथा खेलकूद, आयुष विभाग, युवा कल्याण, सौर ऊर्जा, एयरपोर्ट अथाॅरिटी ऑफ इण्डिया और रेलवे की एक-एक परियोजना पर काम चल रहा है।

अयोध्या (Ayodhya)

यह भी पढ़ें - जनता ने गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर सांसद का दरवाजा घेरा, जनप्रतिनिधियों को खरी-खरी सुनाई

इसके अतिरिक्त धर्मार्थ कार्य विभाग की दो, ग्राम्य विकास विभाग तथा पशुपालन विभाग की एक-एक परियोजनाओं पर काम चल रहा है। प्रमुख सचिव ने बताया कि 15 दिसंबर तक पूरी हो जाने वाली प्रमुख परियोजनाओं में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुनवा, मऊशिवला से गद्दोपुर तक पुरानी रोड के चार लेन बनाने, साकेतपुरी काॅलोनी में सड़क का अवशेष कार्य, अयोध्या के 15 वार्डों के गलियों में सड़क एवं नाली का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना, 08 कुण्डों का सौन्दर्यीकरण एवं आर्ट वर्क तथा अयोध्या, मास्टर प्लान फेज वन शामिल है।

अयोध्या (Ayodhya)

साथ ही 32 केएलडी क्षमता का एफएसटीपी, एनिमल बर्थ कन्ट्रोल परियोजना, गौशाला निर्माण, साॅलिड वेस्ट ट्रीटमेन्ट प्लान्ट फेज वन तथा राजद्वार पार्क का विकास भी 15 दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। डोर-टू-डोर वेस्ट कलेक्शन एण्ड ट्रांसपोर्टेशन, मैकेनिकल स्वीपिंग आफ रोड तथा शौचालयों सेवायें की मशीनीकृत सफाई, अयोध्या पुर्नगठन सीवरेज, रूदौली पेयजल योजना, अयोध्या सीवरेज योजना फेज-टू, अयोध्या नगर की सीवर संयोजन योजना फेज-टू, अयोध्या नगर में को0 ट्रीटमेन्ट प्लान्ट का निर्माण, रानोपाली रेलवे क्रासिंग से विद्याकुण्ड मार्ग चौड़ीकरण का सुदृढ़ीकरण, एनएच-27 से रामघाट दिगम्बर अखाड़ा होते हुए अयोध्या मुख्य मार्ग तक सुदृढ़ीकरण, पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर उटया चौराहे से गोलाघाट तक सुदृढ़ीकरण, अशर्फी भवन से मीडिया सेन्टर सम्पर्क मार्ग, अशर्फी भवन से गोलाघाट तुलसी उद्यान मार्ग सुदृढ़ीकरण, टेढ़ी बाजार अशर्फी भवन से राजघाट तक चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण, गोलाघाट चौराहे से लक्ष्मण किला घाट तक चौड़ीकरण सुदृढ़ीकरण के कार्य भी 15 दिसंबर तक पूरे हो जायेंगे।

यह भी पढ़ें - लखनऊ के दुबग्गा डिपो में एक साथ चार्ज हो सकेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें

बैठक में बताया गया कि पंचकोसी परिक्रमा मार्ग के किमी 11 से झुनकी घाट तक नव निर्माण, अशर्फी गोलाघाट से झुनकी घाट तक चौड़ीकरण, नयाघाट चौराहे का चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण आदि के कार्य भी 15 दिसंबर तक पूर्ण हो जायेंगे। इसी प्रकार पर्यटन विभाग की 12, संस्कृति विभाग की 02, एनएचएआई की 01, परिवहन निगम की 02, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य की 05, डाॅयट की 01, शिक्षा विभाग की 01, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार 01, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विभाग की 03, माध्यमिक शिक्षा विभाग की 04, प्राविधिक शिक्षा विभाग की 01, होम्योपैथी व विद्युत विभाग की 1-1, मण्डी परिषद, खेलकूद, आयुष तथा युवा कल्याण विभाग की भी 1-1 परियोजनायें 15 दिसंबर तक पूरी कर ली जायेंगी।

अयोध्या (Ayodhya)

आज की बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव गृह एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव राजस्व, ग्राम्य विकास व पंचायती राज मनोज कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविन्द कुमार, अपर मुख्य सचिव कार्यक्रम क्रियान्वयन सुरेश चन्द्रा सहित सभी सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के माध्यम से मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी अयोध्या व अन्य सम्बन्धित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - मुख्तार की जगह भीम राजभर को टिकट देकर मायावती की एक तीर से दो निशान

अयोध्या (Ayodhya)

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.