69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया

69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया...

Aug 20, 2024 - 06:16
Aug 20, 2024 - 06:18
 0  2
69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय के सामने प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि जल्द ही नई सूची जारी करें।

यह भी पढ़े : वीर भूमि में एक दिन बाद राखी बांधने की है अनूठी परंपरा

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों डीजी स्कूल शिक्षा, कंचन वर्मा से मुलाकात करते हुए अपनी बात उनके समक्ष रखी है। अभ्यर्थियों ने कहा कि जब हाईकोर्ट ने ही पहले जारी की गई सूची रद्द कर दी है तो भर्ती का नया कार्यक्रम जारी किया जाना चाहिए। अफसरों को हटाते हुए उनकी जगह नये अफसरों की सूची बनायी जाए। हाईकोर्ट के आदेश का पालन हो। कंचन वर्मा ने अभ्यर्थियों को नई सूची जारी होने का भरोसा दिलाया है।

यह भी पढ़े : कामदगिरि परिक्रमा में अत्याधुनिक शौचालयों में वर्षों से लगा ताला, श्रद्धालु खुले ने शौच को मजबूर

उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने 16 अगस्त को 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के चयनित अभ्यर्थियों की सूची रद्द कर दिया। साथ ही राज्य सरकार को तीन महीने में नई सूची जारी करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0