जन जागरूकता रैली के साथ 39वें नेत्र दान पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

परमहंस संत रणछोड़ दास महाराज के कर कमलों द्वारा  स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र...

Aug 26, 2024 - 00:11
Aug 26, 2024 - 00:13
 0  9
जन जागरूकता रैली के साथ 39वें नेत्र दान पखवाड़े का हुआ शुभारंभ

चित्रकूट। परमहंस संत रणछोड़ दास महाराज के कर कमलों द्वारा  स्थापित श्री सदगुरू सेवा संघ ट्रस्ट एवम् विश्वख्याति प्राप्त सदगुरू नेत्र चिकित्सालय में रविवार को परिक्रमा मार्ग में जन जागरूकता रैली के साथ 39वें नेत्र दान पखवाड़े का शुभारंभ हुआ।

यह भी पढ़े : परीक्षा केन्द्रों का कमिश्नर, डीआईजी, डीएम व एसपी ने लिया जायजा, दिए निर्देश

नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितम्बर तक चलेगा। रैली का आयोजन परिक्रमा मार्ग भगवान कामता नाथ स्वामी द्वातीय मुखारबिंद से होते हुए पूरे परिक्रमा मार्ग में  निकाली गई साथ ही बिहारी चौक परिक्रमा मार्ग में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने का काम किया गया अंत में रैली का समापन प्रारंभ स्थल  भगवान कामतानाथ स्वामी द्वातीय मुखारबिंद में किया गया इस मौके कार्निया विभाग के एच ओ डी डा गौतम सिंह परमार, डा  अशोक कुमार मीणा, डा सुजीत, डा नेहा, डा कुणाल शर्मा, डा प्रिया सिसोदिया, डा जय श्री लीलानी सहित कार्निया विभाग के समस्त डॉक्टर एवं सदगुरू नेत्र चिकित्सालय के समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। साथ ही नेत्रदान पाखवाड़े में अलग अलग दिनों में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।जिसमे नेत्र दान के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए नेत्रदान जागरूकता रैली,नुक्कड़ नाटक,हस्ताक्षर अभियान, विद्यालयों में भाषण एवम् पोस्टर प्रतियोगिता आदि कार्यक्रम आयोजित होगे।

यह भी पढ़े : महोबा से राठ होते हुये भिण्ड तक जल्द निकलेगी रेलवे लाइन

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0