प्राथमिक स्कूल से बच्चों की खेल सामग्री चुराने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद के बिसंडा कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्राचीन से 2 माह पहले चोरों ने बच्चों की खेल सामग्री चोरी...

प्राथमिक स्कूल से बच्चों की खेल सामग्री चुराने वाले 3 अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्त

बांदा जनपद के बिसंडा कस्बे में स्थित प्राथमिक विद्यालय प्राचीन से 2 माह पहले चोरों ने बच्चों की खेल सामग्री चोरी कर ली थी। जिनकी पुलिस तलाश कर रही थी। सोमवार को इस सिलसिले में पुलिस में तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई खेल सामग्री बैट, बॉल ,रैकेट कैरम बोर्ड आदि बरामद किया है।

यह भी पढ़ें - झाँसी: राम कथा सुनने से कलयुग में पुत्र एवं भात्र धर्म का निर्वहन होगा - आचार्य श्री शांतनु जी महाराज

इस सिलसिले में बिसंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार पांडे ने बताया कि 7 अगस्त 2022 को रात में चोरों ने बिसंडा कस्बे के प्राथमिक विद्यालय प्राचीन में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर यहां के छात्र-छात्राओं के खेलने के लिए रखी खेल सामग्री चुरा कर फरार हो गए थे। जिनकी तलाश की जा रही थी। सोमवार को तीन आरोपी आपस में चोरी किए गए सामान का बंटवारा कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर की सूचना मिलने पर तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया।


 
जिनके कब्जे से चोरी की गई खेल सामग्री भी बरामद की गई है। बरामद सामग्री में बरामदगी में 2 स्पोर्ट बैट, 6 स्टम्प मय स्टैण्ड, 2 गेंद 4 कैरम बोर्ड, 7 जोड़ी रैकेट, 3 स्नैक सीढ़ी बोर्ड, 3 बास्केटबाल,एक फुटबाल, एक अदद् रेडियो और एक साउण्ड मय रिमोट आदि शामिल है। इस सिलसिले मुन्ना सिंह पुत्र कृष्ण सिंह नि. मोहल्ला हनुमान नगर, सन्तोष रैदास पुत्र रामबरन रैदास नि. मोहल्ला दूल्हा थोक और रमेश प्रजापति पुत्र कल्लू प्रजापति निवासी मोहल्ला दूल्हा थोक कस्बा व थाना बिसण्डा बांदा को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें - फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर सर्विस करने वाली शिक्षिका को किया गया बर्खास्त

यह भी पढ़ें - लड़कियों और महिलाओं को देखकर अश्लील कमेंट करने वाला अधेड़ गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0