200 रिक्रूट आरक्षियों ने दीक्षांत परेड के साथ शपथ ली
जनपद बांदा के पुलिस लाइन मैदान में आधारभूत प्रशिक्षण प्राप्त कर दीक्षांत परेड के दौरान 200 जवानों ने शपथ ली।दीक्षांत परेड में भाग लेने वाले प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया...
पुलिस लाइन बांदा में ट्रेनिंग कर रहे 200 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा अंतः एवं बाहय परीक्षा उत्तीर्ण कर दीक्षांत समारोह के दौरान अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की शपथ ली।विगत 6 माह पूर्व लिखित व एवं शारीरीक परीक्षा उत्तीर्ण कर 200 ने पुलिस लाइन बांदा में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अपना आगमन कराया था। यह रिक्रूट आरक्षी 42 वी वाहिनी पीएसी प्रयागराज से आए थे तथा इन 200 रिक्रूट आरक्षियो को जनपद बांदा पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर आवंटित किया गया था। इन आरक्षियो ने पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रशिक्षण शुरू किया था।
यह भी पढ़ें : चित्रकूट मंडल के 605 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग
गहन प्रशिक्षण पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अजमेर सिंह द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण केंद्र पर अनुशासन एवं प्रभावी नियंत्रण रखने के लिए आरटीसी प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तथा मेजर मुख्य आरक्षी प्रोन्नत तेज सिंह यादव को नियुक्त किया गया था। आरक्षियों को प्रशिक्षण दे रहे 8 आईटीआई व चार पीटीआई द्वारा आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया तथा चार निरीक्षक उप निरीक्षकों द्वारा अंतः कक्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पासिंग आउट परेड के आयोजन पर 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर इन आरक्षियो द्वारा मनमोहक परेड का प्रदर्शन किया गया।
यह भी पढ़ें : प्रमुख सचिव द्वारा सरकारी कार्यालयों को प्रतिदिन सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश
कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूट धाम परिक्षेत्र के. सत्यनारायण तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में मंडलायुक्त चित्रकूट धाम मंडल गौरव दयाल द्वारा अंतःकक्षीय एवं बाह्य कक्षीय प्रशिक्षण में उतीर्ण होकर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जवानों को पुरस्कृत किया गया। साथ ही रिक्रूट, आरक्षी शुभम केशरवानी को सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी के रूप में पुरस्कृत किया गया, साथ ही परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले आठ रिक्रूट आरक्षियो को भी पुरस्कृत किया गया।