177 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड के दौरान शपथ ली

पुलिस लाइन बांदा में ट्रेनिंग कर रहे 177 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आज अंतः एवं बाह्य परीक्षा उत्तीर्ण कर दीक्षांत समारोह के दौरान अपने कर्तव्यों..

May 28, 2021 - 06:58
May 28, 2021 - 07:19
 0  3
177 रिक्रूट आरक्षियों ने पासिंग आउट परेड के दौरान शपथ ली
बाँदा पुलिस / banda police

पुलिस लाइन बांदा में ट्रेनिंग कर रहे 177 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा आज अंतः एवं बाह्य परीक्षा उत्तीर्ण कर दीक्षांत समारोह के दौरान अपने कर्तव्यों का भली-भांति निर्वहन करने की शपथ ली गई।इस दौरान पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी को सम्मानित किया।

विगत छह माह पूर्व लिखित एवं शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण कर 177 रिक्रूटू ने पुलिस लाइन बांदा में गहन प्रशिक्षण प्राप्त करने को प्रवेश किया। इनमें जनपद झांसी, जालौन ,उन्नाव ,गाजीपुर और बनारस से आए हुए रिक्रूट आरक्षी है। इन सभी का बांदा पुलिस लाइन ट्रेनिंग सेंटर आवंटित किया गया था। साथ ही इन्हें जनपद बांदा में ही नियुक्त किया गया है।अब इन रिक्रूटो को जनपद के थानों में व्यवहारिक प्रशिक्षण हेतु भेजा जाएगा।इन रिक्रूट आरक्षियों का गहन परीक्षण पुलिस अधीक्षक बांदा के नेतृत्व में दिया जा रहा था। 

यह भी पढ़ें - इस कोरोना काल में मुफ्त बायोडिग्रेडेबल सैनेटरी पैड बांट रही है अदिति

गहन परीक्षण का निकट पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी लाइंस राकेश कुमार सिंह एवं प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन अजमेर सिंह द्वारा किया गया। प्रशिक्षण केंद्र पर अनुशासन एवं प्रभावी नियंत्रण रखने को आरटीसी प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह तथा मेजर आरक्षी अजय कुमार को नियुक्त किया गया था।

बाँदा पुलिस / banda police

बाह्य प्रशिक्षण प्रभारी उपनिरीक्षक तेज सिंह यादव तथा अंतः प्रशिक्षण का प्रभारी निरीक्षक प्रकाश बाजपेई को बनाया गया था।उन्हें प्रशिक्षण दे रहे आठ आईटीआई व पांच पीटीआई द्वारा आउटडोर प्रशिक्षण दिया गया तथा छह उप निरीक्षकों द्वारा अंतरूकक्षीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया।पासिंग आउट परेड के आयोजन पर 6 माह का प्रशिक्षण प्राप्त कर इन आरक्षियों द्वारा मनमोहक परेड का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा सर्वोत्तम रिक्रूट आरक्षी प्रांजल अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। इनके साथ ही सात त्रिकूट आरक्षियों को भी पुरस्कृत किया गया।इनके अलावा प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के दौरान विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र प्रताप चैहान के साथ क्षेत्राधिकारी नरैनी नितिन कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर सत्य प्रकाश शर्मा व क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद कुमार पांडे जी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - उप्र में फ्री टीकाकरण महाअभियान, जिले में कम से कम 01 हजार लोगों का होगा टीकाकरण

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1