बांदा के 13 थाना प्रभारियों का इधर से उधर स्थानांतरण

जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 13 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है..

बांदा के 13 थाना प्रभारियों का इधर से उधर स्थानांतरण
बाँदा पुलिस

जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ़  बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक ने 13 थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है।पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा जारी आदेश के तहत प्रभारी निरीक्षक बबेरू  भास्कर मिश्रा को कोतवाली नगर बांदा का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।वही न्यायालय सुरक्षा बांदा में तैनात विनोद कुमार को बबेरू में प्रभारी निरीक्षक बनाकर भेजा गया है।

इसी तरह बदौसा थाना इंचार्ज  अरविंद सिंह गौर को अतर्रा थाने की जिम्मेदारी दी गई है।इसी तरह मोहम्मद अकरम प्रभारी चौकी सडा़ थाना कालिंजर को थानाध्यक्ष बदौसा बनाया गया है।  इसी तरह कोतवाली नगर बांदा के एसआई नेपाल को  एसएसआई कोतवाली नगर बनाया गया। पुलिस लाइन से सुजीत जयसवाल को प्रभारी चौकी कस्बा बबेरू भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - कोई है... जिसकी विधा है टॉप की, उसे चिंता है आपकी

उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह प्रभारी कस्बा बबेरु को इसी पद पर ओरन चौकी थाना बिसंडा स्थानांतरित किया गया है।चौकी इंचार्ज पुनवासी राम गौरव को थाना जसपुरा स्थानांतरित किया गया है। कीरत कुमार को थाना पैलानी से थाना फतेहगंज, पवन कुमार पांडे को पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी कस्बा अतर्रा भेजा गया है।

सूरज कुमार पांडे प्रभारी चौकी कस्बा अतर्रा कोतवाली नगर स्थानांतरित किया गया है।उप निरीक्षक गोपाल जी दुबे को थाना  चिल्ला से हटाकर प्रभारी चौकी सिविल लाइंस कोतवाली नगर भेजा गया है।वही सिविल लाइन चौकी इंचार्ज धनंजय कुमार सरोज को थाना बिसंडा भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - कोरोना काल मे मजदूरों को तेंदू पत्ता बना रोजगार का सहारा

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
1
wow
1