डीएम सहित 101 अधिकारियों ने परिषदीय स्कूलों में बच्चों की क्लास ली
प्रशासन पोषण पाठन अभियान-2 के तहत जनपद बॉदा के जिलाधिकारी सहित जनपद के 101 अधिकारियों द्वारा परिषदीय स्कूलों में पढाया गया....
प्रशासन पोषण पाठन अभियान-2 के तहत जनपद बॉदा के जिलाधिकारी सहित जनपद के 101 अधिकारियों द्वारा परिषदीय स्कूलों में पढाया गया एवं ऑगनबाडी केंन्दों में बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री माताओं, किशोरियों तथा 0-6 माह के बच्चों को सरकार द्वारा दी जा रही पोषण सामग्री को परखा और सरकार द्वारा दी जा रही पोषण सामग्री का वितरण, बच्चों का वजन व ऊंचाई, लाभार्थियों के खून की जॉच तथा आयरन की गोलियों के वितरण आदि की समीक्षा की ।
उक्त अभियान के बुधवार जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा उनको आवंटित प्राथमिक विद्यालय डिंगवाही ब्लाक बडोखर खुर्द के कक्षा-5 व कक्षा 1 व 2 के बच्चों को 02 घण्टा पढाया गया, बच्चों से मिडडे मिल व किताबें, जूते मोजे, व ड्रेस आदि तथा विभिन्न प्रकार की जानकारियॉ प्राप्त की गयी। इसी प्रकार विद्यालय के अवस्थापना, बाउन्ड्रीवाल, बच्चों के हाथ धोने के लिए वॉशबेसिन तथा किचन तथा शौचालय आदि की व्यवस्थाएं देखी गयी। विद्यालय में कक्षा-5 के बच्चों से 17 का पहाडा, गिनती में 69 तथा सुलेख लिखवाया। बच्चों को राष्ट्रपति का नाम तथा जनपद के सांसद, विधायक का नाम नहीं मालूम है, तथा जनपद के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा जनपद की तहसीलों एवं उपजिलाधिकारी का नाम नहीं बता पाए।
यह भी पढ़ें - बांदा के तीन युवक पाकिस्तान में गिरफ्तार , विधायक ने की सकुशल रिहाई की मांग
इसके बाद ऑगनबाडी केन्द्र मे जाकर पोषण गतिविधियों को परखा एवं देखा और अपने सामने धात्री माता की खून की जॉच की गयी तथा 10 सैम व मैम बच्चे का वजन व लम्बाई की माप करायी गयी,तथा एक धात्री मात्रा को कैल्शियम व आयरन की गोलियॉ दी गयी। मौके पर ग्राम स्तरीय अधिकारी यथा ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, लेखपाल, ऑगनबाडी कार्यकत्री, ऑगनबाडी सहायिका, एएनएम, आशा व कोटेदार आदि उपस्थित नहीं मिलें। संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पोषण् दिवस पर ग्राम स्तरीय अधिकारी उपस्थिति रहे।
उक्त प्रशासन पोषण पाठन अभियान-2 के अन्तर्गत मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्या के द्वारा कम्पोजिट बैजू डेरा, अपर जिलाधिकारी संतोष बहादुर सिंह द्वारा कम्पोजिट महोखर-1, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) एमपी सिंह को कम्पोजिट पल्हरी, केशवनाथ नगर मजिस्ट्रेट बॉदा के द्वारा कम्पोजिट विद्यालय किलेदार का पुरवा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीन कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय नादिरपुरवा, उपजिलाधिकारी नरैनी रामकुमार के द्वारा कम्पोजिट पिपरही, उपजिलाधिकारी अतर्रा सौरभ शुक्ला उच्च प्राथमिक विद्यालय ऐंचवारा, डिप्टी कलेक्टर लाल सिंह यादव के द्वारा कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय भरखरी, रामपाल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय लामा भाग-1 व भाग-2, में पढाया गया।
यह भी पढ़ें - उप्र में शाम छह से सुबह सात बजे के बीच नहीं जाएगी बिजली
इसी तरह जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार के द्वारा प्राथमिक विद्यालय जमरेही, रवीश गुप्ता, सहायक श्रमायुक्त को आवंटित कम्पोजिट चिल्ला, कृषि रक्षा अधिकारी कम्पोजिट गडॉव, महेन्द्र शुक्ला श्रम प्रवर्तन अधिकारी के द्वारा कम्पोजिट बदौसा, जिला पंचायत राज अधिकारी के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय भूरागढ, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी के द्वारा कम्पोजिट गिरवा, जिला उद्यान अधिकारी के द्वारा प्राथमिक विद्यालय करछा, जिला अर्थ एवं सख्याधिकारी एस के बद्येल के द्वारा उच्च प्राथमिक विद्यालय खेरवा आदि अधिकारियों द्वारा उनको आवंटित विद्यालय में निरीक्षण कर पठन-पाठन कार्य किया गया।
यह भी पढ़ें - महोबा रेलवे स्टेशन पर ,24 बच्चे किये गए ट्रेन से बरामद चिल्ड्रेन ट्रैफकिंग की आशंका
यह भी पढ़ें - आर्यन खान ड्रग्स केस के बीच वायरल हुई शाहरुख खान पर लिखी कविता