10 दोस्तों की चमक गई किस्मत, रातोंरात बन गए लखपति
देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए बुन्देलखण्ड में पन्ना जिले का नाम जाना जाता है। यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अनुमान लगाना आसान नहीं है। ऐसा ही करिश्मा हुआ ...
देश दुनिया में बेशकीमती हीरों के लिए बुन्देलखण्ड में पन्ना जिले का नाम जाना जाता है। यहां कब किसकी किस्मत चमक जाए इसका अनुमान लगाना आसान नहीं है। ऐसा ही करिश्मा हुआ सुनील और उसके नौ अन्य साथियों के साथ देखने को मिला, इनकी किस्मत ऐसे चमकी कि रातों-रात लखपति बन गए हैं।
यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में खाने में मिला कॉकरोच, जानिये IRCTC क्या लिया एक्शन
सुनील कुमार पेशे से किसान हैं, उन्होंने साथियों के साथ जरुआपुर में हीरा खदान लगाई थी। आज चमचमाता हुआ 7 कैरट 90 सेंट का नायाब हीरा मिला है। जिसे सभी साथियों ने मिलकर हीरा कार्यालय पन्ना में जमा किया है। जिसे आगामी नीलामी में रखा जाएगा। इस हीरे की अनुमानित कीमत 35 लाख से अधिक आंकी जा रही है। हीरा मिलने से सुनील कुमार, सुनील कुलू, भीम प्रताप सिंह बुदेला, संजय अधिकारी, दिलीप हलदार, प्रेमा मिस्त्री, राकेश बढ़ई, अनुकूल साना सहित सभी साथियों के परिवारों में खुशी का माहौल है।
यह भी पढ़ें-बांदाः साड़ी शोरूम में लगी भीषण आग, करोड़ों की साड़ियां जलकर हुई राख
हीरा जमा करने आए सुनील व अन्य साथियों ने बताया कि हीरे की राशि जो भी नीलामी के दौरान मिलेगी उसको हम सभी साथी आपस में बांटेंगे। हम सभी ने बराबर से मेहनत की है। खदान खोलने के काम 3 माह पूर्व शुरू किया था जिसका परिणाम आज मिला है हम सभी बहुत खुश हैं।
यह भी पढ़ें- इन दो दुराचारियों को मिली 10 और 20 साल कैद की सजा