बांदा शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर एस पी का चला चाबुक

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के आदेश पर पूरे बांदा शहर में अभियान चलाकर दो पहिया व चार पहिया वाहन चालकों का मास्क न लगाने पर चालान किया गया, इस अभियान की अगुवाई स्वयं पुलिस अधीक्षक ने की....

बांदा शहर में बगैर मास्क लगाए घूमने वालों पर एस पी का चला चाबुक
शहर में अभियान चलाकर दो व चार पहिया वाहन चालकों का मास्क न लगाने पर चालान

एस पी बांदा के निर्देश पर बांदा की सिविल लाइन चौकी से शहर कोतवाल दिनेश सिंह ने सभी चौकी इंचार्जों और भारी फोर्स के साथ मास्क चेकिंग अभियान चलाया जो भी दो पहिया, चार पहिया वाहन चालक बगैर मास्क लगाए मिले उनका चालान करते हुए जुर्माना वसूला, कई दुकानदारों का भी मास्क न लगने के कारण चालान किया।

यह भी पढ़ें : कानपुर कांड : अब गद्दारों को सजा मिलनी चाहिए 

 इस अभियान में एस पी बाँदा सिद्धार्थ शंकर मीणा ने भी अपनी पुलिस फोर्स का मनोबल बढाया। एस पी खुद भी इस अभियान का हिस्सा बने, उन्होंने जेल रोड से इस अभियान में शरीक हो कर फोर्स का मनोबल बढ़ाया। यह अभियान सिविल लाइन चौकी से शुरू हुआ, इसके बाद विकास भवन पुलिस लाइन, जरैली कोठी तिराहा, जेल रोड, क्योटरा चैराहा, संकट मोचन, कचहरी चैराहा, अस्पताल रोड से सिविल लाइन चौकी तक चला। इस अभियान में लगभग आधा सैकड़ा बगैर मास्क के घूमने वालों का चालान किया गया। साथ ही दोबारा बगैर मास्क के पाए जाने पर सख्त कार्यवाही की चेतावनी दी गई ।

यह भी पढ़ें : नोएडा में पत्नी की हत्या कर भागा, हत्यारा गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0