हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे थीम के साथ दूसरे दिन भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं वॉक फॉर वोट..
![हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे थीम के साथ दूसरे दिन भी मतदाता जागरूकता रैली निकाली](https://bundelkhandnews.com/uploads/images/2022/01/image_750x_61efe7b37067a.jpg)
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं वॉक फॉर वोट के तहत मतदाता जागरूकता अभियान के शीर्षक ‘‘हम भी वोट करेंगे, लोकतंत्र मजबूत करेंगे’’ की थीम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में जिला प्रशासन के उप जिला निर्वाचन अधिकारी व स्वीप प्रभारी अधिकारी सहित अधिकारी कर्मचारियों ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली।
रैली रामलीला मैदान से पैदल भ्रमण करते हुए महेश्वरी देवी मन्दिर होते हुए बलखंण्डी नाका, छोटीबाजार, मर्दननाका, खाईंपार, जिला परिषद चौराहा, गूलर नाका, छावनी से होते हुये रामलीला मैदान में लगभग 06 किलोमीटर की दूरी तय कर उपरोक्त कार्यक्रम का समापन हुआ। जिसमें राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज एवं आर्य कन्या इण्टर कॉलेज की छात्राओं सहित सभी अधिकारियों तथा महिला टीम ने जनपदवासियों को 23 फरवरी, को मतदान करने को प्रेरित किया।
यह भी पढ़ें - मतदाता दिवस पर बीएलओ एवं प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं का सम्मान
इसी तरह गाजे-बाजे के साथ राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम एक उत्सव के रूप में जनपद 1507 बूथों में 23 फरवरी, 2022 को मतदान के लिए विभिन्न तहसीलों एवं विकास खण्डों तथा ग्राम पंचायतों में मतदाताओं को प्रेरित किया गया। इस बार का 75 प्रतिशत प्लस हो मतदान लक्ष्य है। जिला निर्वाचन अधिकारी जिला मजिस्टेªट अनुराग पटेल ने माइकिंग करते हुए जनसामान्य से अपील करते हुये कहा कि लोकतंत्र में मत को सबसे बडा दान कहा जाता है और इस दान को देने से हमारा कोई नुकसान नही होता है बल्कि सिर्फ कल्याण ही होता है।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाकान्त त्रिपाठी, स्वीप प्रभारी अधिकारी ज्वाइंट मजिस्टेªट सुधीर कुमार, डिप्टी कलेक्टर सौरभ यादव, नगर मजिस्टेªट केशव नाथ गुप्ता, समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी रामपाल, तहसीलदार सदर पुष्पक एवं प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज बीना गुप्ता द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा 75 प्रतिशत प्लस मतदान करने की अपील की।
यह भी पढ़ें - अखिलेश यादव अपराधियों, दंगाइयों व भ्रष्टाचारियों के गैंग सरगना हैं : केशव मौर्य
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड में ओवैसी व बाबू सिंह कुशवाहा का भागीदारी परिवर्तन मोर्चा, विधानसभा चुनाव में क्या गुल खिलाएगा ?
विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रयोजित स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराग पटेल ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान।
— Anurag Patel Dm Banda (@DM_Banda1) January 24, 2022
‘‘सब बाधायें करके पार, मतदान करेंगे अबकी बार’’ ‘‘संकल्प हमारा टूटे ना, कोई मतदाता छूटे ना’’ pic.twitter.com/RCXBRM8InY
What's Your Reaction?
![like](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/like.png)
![dislike](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/dislike.png)
![love](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/love.png)
![funny](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/funny.png)
![angry](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/angry.png)
![sad](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/sad.png)
![wow](https://bundelkhandnews.com/assets/img/reactions/wow.png)