सांसद आरके सिंह पटेल के आवास पर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का हुआ भव्य स्वागत
भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर आये भारत सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का..
- -यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान एवं उत्तराखंड के मंत्री धन सिंह रावत भी रहे मौजूद
भगवान श्रीराम की तपोभूमि चित्रकूट के एक दिवसीय दौरे पर आये भारत सरकार के कौशल विकास एवं उच्च शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान का बांदा-चित्रकूट सांसद आरके सिंह पटेल के आवास पर भाजपाइयों ने फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया।
यह भी पढ़ें - नहीं रहे धरती पुत्र मुलायम सिंह, उत्तर प्रदेश में तीन दिन का राजकीय शोक
भारत रत्न नानाजी देशमुख की जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर धर्म नगरी चित्रकूट में आयोजित चार दिवसीय ग्रामोदय मेले का शुभारंभ करने आये केंद्रीय मंत्री धमेंद्र प्रधान देर शाम यूपी के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान, उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत, सतना सांसद गणेश सिंह, बांदा सदर के विधायक प्रकाश द्विवेदी, भाजपा के प्रदेश प्रदेश मंत्री देवेश कोरी, जिला अध्यक्ष चंद्रप्रकाश खरे, जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, बांदा जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील सिंह पटेल एवं वरिष्ठ नेता रंजना उपाध्याय आदि के साथ बांदा-चित्रकूट सांसद आर के सिंह पटेल के बल्दाऊ गंज स्थित आवास पहुंचे।
जहां सांसद आरके सिंह पटेल और उनके पुत्र सुनील सिंह पटेल व राजेश सिंह आदि ने फूल मालाओं से लादकर एवं रामदरबार भेंट कर भव्य स्वागत किया।
इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता पंकज अग्रवाल, अश्वनी अवस्थी, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, राजकुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, डॉ संग्राम सिंह आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें -चित्रकूट के पर्यटन विकास के लिए यूपी सरकार ने खोला खजाना
यह भी पढ़ें -म्यांमार से चले तूफान से उप्र सहित कई राज्यों में जारी रहेगी बारिश
हिस