उप्र के प्रयागराज समेत दस जनपदों में आगामी तीन घंटों के मध्य तीब्र बारिश की संभावना
आगामी सोलह घंटों के मध्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित 35 जनपदों में मेघगर्जन एवं अचानक तेज हवाओं के...

प्रयागराज। आगामी सोलह घंटों के मध्य उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सहित 35 जनपदों में मेघगर्जन एवं अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। यह मौसम विभाग का पूर्वानुमान है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। जबकि आगामी तीन घंटों के मध्य प्रयागराज समेत दस जनपदों में तीब्र बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़े : बांदा में केन नदी उफान पर, चेतावनी स्तर के करीब पहुँचा जलस्तर
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग एवं उत्तर प्रदेश मौसम विज्ञान विभाग के द्वारा जारी अलर्ट के मुताबिक अगले 3 घंटों के मध्य भदोही, चित्रकूट, फ़तेहपुर, जौनपुर, कौशांबी, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, सोनभद्र में गरज के साथ आंधी और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली हवाओं के साथ तीव्र बारिश की संभावना है। कछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। जबकि आने वाले 16 घंटे के मध्य उत्तर प्रदेश के सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, बलिया, गाजीपुर ,संत रविदास नगर भदोही, जौनपुर ,प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशाम्बी , फतेहपुर, बांदा, महोबा, चित्रकूट, हमीरपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, कानपुर नगर, इटावा, मैनपुरी, इटाह, कासगंज, देवरिया,कुशीनगर, कानपुर देहात, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, हरदोई, फरुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं में मेघगर्जन और अचानक तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार
यह भी पढ़े : राजापुर में यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ता, प्रशासन अलर्ट मोड में
What's Your Reaction?






