बांदा में नवरात्र महोत्सव की तैयारियां तेज, इस बार 300 स्थानों पर होगी दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना
शारदीय नवरात्र महोत्सव इस बार दस दिनों का होगा, जिसे शुभ और फलदायी माना जा रहा है...

बांदा। शारदीय नवरात्र महोत्सव इस बार दस दिनों का होगा, जिसे शुभ और फलदायी माना जा रहा है। नवरात्र महोत्सव की तैयारियों को लेकर केंद्रीय दुर्गा महोत्सव समिति ने रूपरेखा तैयार कर ली है। समिति के अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने बताया कि इस बार शहर में 300 स्थानों पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना होगी। पिछले वर्ष यह संख्या 260 थी, इस बार 40 पंडालों की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़े : उत्तर प्रदेश में सात आईपीएस अधिकारियों के तबादले
उन्होंने कहा कि इस माह लगातार बारिश हो रही है, ऐसे में सभी आयोजकों और भक्तों को वाटरप्रूफ पंडाल बनाने की हिदायत दी गई है, ताकि बारिश से अव्यवस्था न हो। शहर के महेश्वरी देवी मंदिर, रामलीला मैदान, महाराणा प्रताप चौक, बाबूलाल चौराहा, कालूकुआं, बन्योटा, छोटी बाजार, अलीगंज सहित विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। वहीं सीओ सिटी मेविस ने बताया कि अभी तक उन्हें प्रतिमाओं की संख्या को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी प्राप्त नहीं हुई है।
जबलपुर की प्रतिमाएं बनीं पहली पसंद
केंद्रीय नवदुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष अमित सेठ भोलू ने बताया कि इस बार भी अधिकांश दुर्गा प्रतिमाएं जबलपुर से मंगाई गई हैं। मंगलवार को रामलीला बाल समाज द्वारा जबलपुर से लाई गई भव्य प्रतिमा को रामलीला मैदान में स्थापित किया गया, जिसके बाद भव्य आरती का आयोजन हुआ। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : हमीरपुर : जिला जेल में बंदी की मौत मामले में जेलर पर भी कार्रवाई
What's Your Reaction?






