पुलिस लाइन की निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत से गिरकर मजदूर की दर्दनाक मौत
जनपद मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की ..
जनपद मुख्यालय में स्थित पुलिस लाइन परिसर में निर्माणाधीन पांच मंजिला बिल्डिंग में काम कर रहे एक मजदूर की बिल्डिंग की पांचवी मंजिल से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई इस घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है।
घटना की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर अंबुजा त्रिवेदी ने बताया कि बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर मुकेश 26 पुत्र मूलचंद निवासी ग्राम बसवारा थाना मुस्कुरा जिला हमीरपुर की पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मौत हो गई। इस बारे में मृतक के भाई सुशील ने बताया कि मुकेश यहां पिछले 3 महीने से काम कर रहा है और महोबा जनपद के रहने वाले ठेकेदार रमेश के अंडर में काम कर रहा था।
यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के कई गांवों को मिलेंगे तीन जंक्शन सहित 20 रेलवे स्टेशन
आज लिफ्ट के जरिए सीमेंट का मसाला ऊपर पहुंचाया जा रहा था। मुकेश उस समय पांचवी मंजिल में था। अचानक वह इमारत से गिर गया जिस की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक के दो बच्चे हैं। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है । परिजनों ने यह भी बताया कि ठेकेदार द्वारा सहायता के रूप में साढे तीन लाख की धनराशि दी गई है।
यह भी पढ़ें - वट फाउंडेशन ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 बुजुर्गों को किया सम्मानित
यह भी पढ़ें - 75 हजार ग्रामीण परिवारों को नल कनेक्शन देकर बापू को श्रद्धांजलि देगी उप्र सरकार