स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बाँदा में एनसीसी प्लॉगिंग रैली का आयोजन

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्लॉगिंग रैली निकाली...

Sep 30, 2025 - 16:21
Sep 30, 2025 - 16:22
 0  15
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बाँदा में एनसीसी प्लॉगिंग रैली का आयोजन

बाँदा। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज, बांदा के एनसीसी कैडेट्स ने एनसीसी प्लॉगिंग रैली निकाली। इस रैली में कैडेट्स ने रास्ते पर चलते हुए कूड़ा उठाने का कार्य किया और जनमानस को संदेश दिया कि “स्वच्छता ही सेवा है”।

यह रैली आज दिनांक 30 सितंबर 2025 को 60 यूपी एनसीसी बटालियन फतेहपुर के प्रभारी कमांडिंग ऑफिसर कर्नल योगेंद्र चिनवाल के निर्देशन में आयोजित हुई। रैली का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा किया गया।

इस अवसर पर पूर्व चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद, लेफ्टिनेंट राम प्रसाद और एनसीसी ऑफिसर कमलेश कुमार सहित 102 एनसीसी कैडेट्स उपस्थित रहे। रैली में कैडेट्स ने जगह-जगह कूड़ा एकत्र कर स्वच्छता का संदेश दिया और लोगों से सफाई अभियान में सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम के माध्यम से एनसीसी कैडेट्स ने यह स्पष्ट किया कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं बल्कि सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0