नगर पालिका ने कंटेनमेंट जोन बने बाँदा की जरैली कोठी सुदामापुरी में किया सैनिटाइजेशन

उप्र शासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर में नगर पालिका...

Apr 27, 2021 - 10:00
Apr 27, 2021 - 11:58
 0  5
नगर पालिका ने कंटेनमेंट जोन बने बाँदा की जरैली कोठी सुदामापुरी में किया सैनिटाइजेशन
जरैली कोठी सुदामापुरी बाँदा में हुआ सैनिटाइजेशन

उप्र शासन द्वारा कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार नगर में नगर पालिका द्वारा 22 टीम लगाकर सघन सैनिटाइजेशन का कार्य कराया जा रहा है।

sanitization in banda, nagar palika parishad banda, bundelkhand news

यहाँ पर आज एक कोविड पेशेंट की मृत्यु भी हो गयी है जिसके तहत लोग काफी डरे हुए हैं, इसे और भी प्राथमिकता देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने तत्काल यहाँ सफाई कर्मी को भेज कर सैनीटाईजेशन के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - रिमझिम इस्पात प्लांट की क्षमता बढ़ने से ऑक्सीजन में चित्रकूट मंडल को मिलेगी राहत

इसी कडी में आज एक टीम द्वारा इस कंटेनमेंट जोन मोहल्ला जरैली कोठी सुदामापुरी में सैनिटाइजेशन किया गया।

chandrabhan dhuriya, nagar palika banda, sanitization in banda, nagar palika parishad banda, bundelkhand news

सफाई कर्मी चन्द्रभान धुरिया ने बताया कि "सीएमओ आफिस से कोरोना पाजिटिव निकलने वाले लोगों की सूची नगर पालिका रोजाना भेजी जा रही है। इस सूची के आधार में अंकित मोबाइल नंबर पर फोन करके नगर पालिका के कर्मचारी पहुंच रहे हैं और कोरोना संक्रमितों के घर को सैनिटाइज कर रहे हैं। पिछले साल की अपेक्षा इस बार की कोरोना संक्रमण की लहर और भी घातक है। शहर में ही प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। इससे सबसे अधिक खतरा सफाई कर्मियों को रहता है।फिर भी वह अपनी पूरी जिम्मेदारी के साथ फागिग व सैनिटाइज का कार्य कर रहे है। प्रशासन को सफाई कर्मियों का ध्यान रखना चाहिए।"

यह भी पढ़ें - बांदा में कोरोना बेकाबू, 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 348 नए केस मिले

mohan sahu banda, banda nagar palika adhyaksh mohan sahu, sanitization in banda, nagar palika parishad banda, bundelkhand news

नगर पालिका अध्यक्ष मोहन साहू ने बताया कि "ट्रैक्टर माउंटेड सैनिटाइजेशन मशीन द्वारा भीड़ वाले क्षेत्र मुख्य बाजार, सार्वजनिक स्थल जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, रोडवेज व रेलवे स्टेशन, स्वराज कॉलोनी, इंदिरा नगर के कंटेनमेंट जोन से जुडे मार्गों में सैनिटाइजेशन किया गया। अग्निशमन की दो गाड़ियों ने मुख्य मार्ग, सार्वजनिक स्थलों, जिला अस्पताल, रोडवेज, पुलिस ऑफिस, महाराणा प्रताप चैक आदि स्थानों पर सैनिटाइजेशन किया है।"

यह भी पढ़ें - मरीजों को सांसें पहुँचाकर अपना फर्ज़ निभा रहे हैं अतुल मोहन

What's Your Reaction?

Like Like 3
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.