विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस होगी कानपुर की घुड़सवार पुलिस, लोग भी देख सकेंगे करतब
जब पुलिस के पास गाड़ियां आधुनिक, हथियार आधुनिक तो ऐसे में घुड़सवार पुलिस क्यों पीछे रहे। अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की घुड़सवार..
कानपुर,
- हाइटैक करने की तैयारियों हुई तेज, सुधार व सुझाव के पुलिस बनाएगी एडवाइजरी ग्रुप
जब पुलिस के पास गाड़ियां आधुनिक, हथियार आधुनिक तो ऐसे में घुड़सवार पुलिस क्यों पीछे रहे। अब कानपुर कमिश्नरेट पुलिस की घुड़सवार पुलिस भी हाइटैक होगी। घुड़सवार पुलिस को उच्चकोटी की सुविधाएं देकर इनको कई रोचक कार्यों में लगाया जाएगा। इसके लिए कार्ययोजना तैयार हो रही है।
यह भी पढ़ें - बुंदेलों की बदहाली दूर कर खुशहाली के साथ कई बड़े बदलाव लायेगा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
- भीड़ व यातायात नियंत्रण में भी लिया जाएगा प्रयोग, इच्छुक पुलिसकर्मी प्रशिक्षण के करें जाएंगे शामिल
इस सम्बध में पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने पुलिस लाइन में सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। बैठक में डीसीपी क्राइम सलमान ताज पाटिल ने कहा कि कानपुर में घोड़ो का सारा साज-ओ-सामान तैयार होकर विदेशों को जाता है। इसका इस्तेमाल हम अपने यहां करके घुड़सवार पुलिस को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस कर सकते हैं।
दंगा, भगदड़ आदि की स्थिति में हालात को नियंत्रित करने में घुड़सवार पुलिस की अहम भूमिका रहती है। घुड़सवारी हर पुलिसकर्मी नहीं कर सकता क्योंकि इसके लिए खास तरह के प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। इसलिए जो पुलिसकर्मी प्रशिक्षण के इच्छुक है वह भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक कंट्रोल में भी इनका इस्तेमाल हो सकता है।
यह भी पढ़ें - सेफ सिटी परियोजना के तहत पिंक सिटी बनेगा बांदा मंडल मुख्यालय
इन पर भी हुआ विचार
- घुड़सवार पुलिस का वार्षिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा।
- इसमें बाहर के लोगों और स्कूली बच्चों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
- घोड़ों के लिए नये और आधुनिक अस्तबल के लिए नई जगह तलाशी जाएगी।
- घोड़ों के इलाज के लिए अच्छे व प्रशिक्षित चिकित्सकों की व्यवस्था होगी।
यह भी पढ़ें - बांदा जेल से चित्रकूट जाते समय, फरार हुए कैदियों के मामलें में पांच पुलिसकर्मियों को सजा
हि.स