प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर बुंदेलों ने खून से लिखे 75 खत
प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस के मौके पर बुधवार को बुंदेलों ने अपने खून से 75 खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन...

महाेबा। प्रधानमंत्री के 75वें जन्म दिवस के मौके पर बुधवार को बुंदेलों ने अपने खून से 75 खत लिखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्म दिन की शुभकामनाएं दी हैं। बुंदेली समाज के द्वारा प्रधानमंत्री से बुंदेलखंड की बदहाली दूर करने को लेकर की मांग की गई है।
बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने बुधवार को बताया कि जनपद मुख्यालय के आल्हा चौक पर स्थित अंबेडकर पार्क में बुंदेलों के द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्म दिवस के मौके पर खून से 75 खत लिखकर प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।
इस दौरान तारा पाटकर ने बताया कि बुंदेले बुंदेलखंड राज्य निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री को 48 बार खून से खत लिख चुके हैं। जबकि प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 6 बार खत लिखकर शुभकामनाएं प्रेषित कर चुके हैं। उन्हाेंने कहा कि बुंदेलखंड के विकास के बिना भारत देश मुमकिन नहीं हो सकता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड को टैक्स फ्री घोषित करना चाहिए, ताकि यहां पर उद्योग स्थापित हो सकें। बेहतर चिकित्सा के लिए एम्स की मांग की है। इस दौरान बुंदेली समाज के डॉ. संतोष धुरिया समेत अन्य बुंदेले मौजूद रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






