कानपुर,
कानपुर मेट्रो परियोजना का कार्य तेजी से चल रहा है और पूरी संभावना है कि तय समय से मेट्रो चलने लगेगी। गुरुवार को आईआईटी मेट्रो स्टेशन के पास पहला आई-गर्डर रखा गया।
कानपुर मेट्रो परियोजना के अंतर्गत आईआईटी मेट्रो स्टेशन के नजदीक पहला आई-गर्डर रखा गया। आईआईटी मेट्रो स्टेशन के नजदीक पिलर संख्या 9 और 10 के बीच कल चार आई-गर्डर्स का इरेक्शन या परिनिर्माण हुआ।
बता दें कि, मेट्रो के उपरिगामी या एलिवेटेड कॉरिडोर में जहां पर ट्रेन को एक ट्रैक से दूसरे ट्रैक पर ले जाने या प्लेटफार्म बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाती है, वहां पर यू-गर्डर की जगह आई-गर्डर का इस्तेमाल किया जाता है। कानपुर मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन के अंतर्गत तीन ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां पर आई-गर्डर्स रखे जाएंगे।
9 किमी. लंबे प्रयॉरिटी कॉरिडोर के अंतर्गत दोनों टर्मिनल मेट्रो स्टेशनों, आईआईटी और मोतीझील के अलावा, डिपो लाइन या पॉलिटेक्निक मेट्रो डिपो के नजदीक आई-गर्डर्स लगाए जाएंगे और इन तीनों स्थानों को मिलाकर कुल 178 आई-गर्डर्स रखे जाने हैं।
हिन्दुस्थान समाचार