बाढ़ की आहट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जारी किया कंट्रोल रूम नंबर

राजस्थान के कोटा बैराज और ललितपुर के माताटीला बांध से पानी छोड़ने के बाद जालौन जिले से बहने वाली यमुना...

बाढ़ की आहट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जारी किया कंट्रोल रूम नंबर
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

जालौन। राजस्थान के कोटा बैराज और ललितपुर के माताटीला बांध से पानी छोड़ने के बाद जालौन जिले से बहने वाली यमुना और बेतवा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। बाढ़ की आहट को लेकर जिला प्रशासन ने बुधवार को कंट्रोल रूम नंबर जारी कर दिए हैं।

यह भी पढ़े : एयर इंडिया के विशेष विमान ने ढाका से भरी उड़ान, 205 यात्रियों को लेकर दिल्‍ली पहुंचा

बता दें कि जनपद में मंगलवार के दिन से नदियों का जलस्तर बढ़ गया था और यह नदियां अपने खतरे के निशान से एक मीटर नीचे बह रही थी। इसको लेकर जिलाधिकारी ने बेतवा नदी के तटवर्ती इलाकों में निरीक्षण किया था और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 82 बाढ़ चौकियों को अलर्ट कर दिया गया था। वहीं जिलाधिकारी ने 24 घंटे संचालित होने वाले कंट्रोल रूम नंबर 05162-257090 को जारी करते हुए नायब तहसीलदार हरदीप कुमार को प्रभारी बना दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार

यह भी पढ़े : बुन्देलखण्ड बनेगा सोलर पावर हब

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0