बुन्देलखण्ड बनेगा सोलर पावर हब

झांसी, ललितपुर और चित्रकूट को ग्राउंड माउंटेड अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क हब के रूप में विकसित करने की योजना...

बुन्देलखण्ड बनेगा सोलर पावर हब
सांकेतिक फ़ोटो - सोशल मीडिया

बुंदेलखंड को सोलर पावर का हब बनाने की तैयारी की जा रही है। झांसी, ललितपुर और चित्रकूट को ग्राउंड माउंटेड अल्ट्रा मेगा सोलर पावर पार्क हब के रूप में विकसित करने की योजना बनाई गई है।

यह भी पढ़े : यूपी को सौर ऊर्जा से जगमग करेंगे 30 हजार 'सूर्य मित्र'

उत्तर प्रदेश में सबसे बड़ा सोलर पार्क 9000 एकड़ भूमि में विकसित किया जा रहा है, जिसमें 2000 मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। यह सोलर प्लांट प्रतिवर्ष 4700 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन करेगा।

यह भी पढ़े : चित्रकूट के मड़फा किले का होगा इको-टूरिज्म हब के तौर पर विकास, रॉबर्ट्सगंज में बनेगा नया पर्यटन भवन

इसके अतिरिक्त, कृषि जरूरतों के लिए खेतों में 4000 सोलर पंप लगाए जाएंगे। हर घर में सोलर पैनल लगाने के लिए योगी सरकार तेजी से काम कर रही है। प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत 30000 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है, जिससे यूपी की बिजली जरूरतों को पूरा करने में सौर ऊर्जा का महत्वपूर्ण योगदान होगा।

यह भी पढ़े : दो युवकों ने ताजमहल के अंदर चढ़ाया गंगाजल, सीआईएसएफ ने दोनों को हिरासत में लिया

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0