चित्रकूट में डीएम का बड़ा एक्शन : समाधान दिवस से नदारद 11 अधिकारियों का वेतन रोका
जिला प्रशासन की कार्यशैली में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने वाले...

लापरवाही पर सख्त हुए जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी. एन., प्रशासनिक महकमे में मचा हड़कंप
चित्रकूट। जिला प्रशासन की कार्यशैली में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शुक्रवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस से अनुपस्थित रहने वाले 11 अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी शिव शरणप्पा जी. एन. ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक दिन का वेतन रोकने का आदेश दिया है। डीएम की इस सख्ती से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया है।
यह भी पढ़े : झाँसी : छत्तीसगढ़ सम्पर्क क्रांति में बम की सूचना से मचा हड़कम्प
डीएम ने जिन अधिकारियों पर कार्रवाई की है, उनमें शामिल हैं –
-
जिला कार्यक्रम अधिकारी
-
जिला सेवा योजन अधिकारी
-
सहायक श्रमायुक्त / श्रम प्रवर्तन अधिकारी
-
जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी
-
अधिशाषी अभियंता, ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा
-
अधिशाषी अभियंता, लोक निर्माण विभाग
-
सहायक अभियंता, लघु सिंचाई विभाग
-
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी
-
महाप्रबंधक, जिला उद्योग केंद्र
-
जिला आबकारी अधिकारी
-
अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत
जिलाधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस जनता की समस्याओं के निस्तारण के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इसमें अधिकारीगण की उपस्थिति अनिवार्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि गैरहाजिर अधिकारियों के प्रति भविष्य में और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी यदि उनकी उपस्थिति में लापरवाही पाई गई।
यह भी पढ़े : बाँदा : पेट्रोल पंप पर हमला : ऑनलाइन भुगतान विवाद में सेल्समैन को गोली मारी
डीएम के इस एक्शन से यह साफ हो गया है कि जिले में उत्तरदायित्वहीनता और शिथिलता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक अमले को चेतावनी दी गई है कि आगामी समाधान दिवसों में सभी अधिकारी समय से उपस्थित रहें और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें।
What's Your Reaction?






