संस्कृति उत्सव 2025–26: बांदा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं हर्षोल्लास के साथ संपन्न
उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2025–26 के अंतर्गत जनपद बांदा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का...
तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागियों ने शास्त्रीय, लोक एवं सांस्कृतिक विधाओं में दिखाया हुनर, मंडल स्तर के लिए हुआ चयन
बांदा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित संस्कृति उत्सव 2025–26 के अंतर्गत जनपद बांदा में जिला स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, गरिमा एवं सांस्कृतिक उल्लास के वातावरण में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में उन प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिन्होंने पूर्व में तहसील स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर के लिए स्थान प्राप्त किया था।
कार्यक्रम का शुभारंभ पर्यटन विभाग के प्रतिनिधि आर. के. रावत, पं. अवधेश द्विवेदी एवं कार्यक्रम की जिला संयोजक अनुपमा त्रिपाठी द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत संगीत विद्यालय की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना ने पूरे वातावरण को भक्तिमय एवं सांस्कृतिक भावनाओं से ओत-प्रोत कर दिया।
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद बांदा की विभिन्न तहसीलों से आए प्रतिभागियों ने शास्त्रीय एवं उप-शास्त्रीय गायन, लोक गायन, नृत्य, वादन, काव्य पाठ एवं अन्य सांस्कृतिक विधाओं में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। प्रतिभागियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों और निर्णायक मंडल को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को आगामी मंडल स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है, जहां वे जनपद बांदा का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ निर्णायक मंडल में शामिल मृदंगाचार्य पं. अवधेश कुमार द्विवेदी, कथक गुरु अनुपमा त्रिपाठी एवं संगीताचार्य धनंजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इसके अतिरिक्त सांस्कृतिक प्रशिक्षकों, प्रतिभागियों, उनके अभिभावकों एवं आयोजन से जुड़े सभी कार्मिकों का योगदान सराहनीय रहा।
संयुक्त निदेशक पर्यटन की ओर से संस्कृति उत्सव 2025–26 के जिला स्तरीय कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले समस्त विभागों, संस्थाओं एवं प्रतिभागियों के प्रति हार्दिक आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0
