एसडीएम मो जशीम ने ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को दिया पाठ्य सामग्री
प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति के तत्वावधान में ब्लाक मानिकपुर के शीतलपुर तरौंहा गांव में गांधी जयंती, शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता

शीतलपुर गांव में प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति ने किया गांधी और शास्त्री जयंती का आयोजन
मानिकपुर। प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति के तत्वावधान में ब्लाक मानिकपुर के शीतलपुर तरौंहा गांव में गांधी जयंती, शास्त्री जयंती के अवसर पर स्वच्छता एवं नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता फूलचंद चंन्दवंशी प्रवक्ता चित्रकूट इंटर कालेज ने की, मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मानिकपुर मो जशीम रहे ।
जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में बलबीर सिंह सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक, अमर सिंह समाजसेवी, रामलोचन, पत्रकार शंकर प्रसाद यादव प्रवक्ता उपस्थित रहे। प्रगतिशील युवा आधुनिक समिति अध्यक्ष अक्षय सिंह ने सभी अतिथियों का सम्मान किया ।
मुख्य अतिथि एसडीएम मोहम्मद जसीम ने स्कूली बच्चों को पाठ्य सामग्री वितरित कर उन्हें शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित किया। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि गांधी जी का जीवन दर्शन बहुत व्यापक गांधी एक विचारधारा है हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलना चाहिए। इसी तरह लाल बहादुर शास्त्री सच्चे राष्ट्रभक्त थे, शास्त्री जी ने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश के उत्थान की बात कही। इस मौके पर एसडीएम ने बच्चों को कापी, किताब, पेंसिल व बिस्किट वितरित किया। सेवानिवृत्ति बैंक अधिकारी बीबी सिंह ने बच्चों में अभी से ही छोटी-छोटी बचत करने के लिए आदत डालने की बात। उन्होंने बैंकिंग योजनाओं की भी तमाम महत्वपूर्ण जानकारी उपस्थित ग्रामीण व बच्चों को दी। शिक्षक लालमन प्रजापति ने स्वच्छता गीत प्रस्तुत कर सभी को स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित किया तत्पश्चात उन्होंने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम पतित पावन सीताराम की संगीतमयी प्रस्तुति दी। फूलचंद चंद्रवंशी ने नशा और पर्यावरण के बारे में भी बच्चों को महत्वपूर्ण प्रेरणादाई बातें बताई। कहा कि युवाओं को नशे से दूर रहना चाहिए यदि देश का उत्थान करना है तो हमें नई पीढ़ी को नशे से बचाना होगा।
What's Your Reaction?






