अलग-अलग घटनाओं में किशोरी समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन दर्दनाक घटनाओं में एक किशोरी सहित तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...

Dec 24, 2025 - 10:23
Dec 24, 2025 - 10:28
 0  62
अलग-अलग घटनाओं में किशोरी समेत तीन लोगों ने की आत्महत्या

बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई तीन दर्दनाक घटनाओं में एक किशोरी सहित तीन लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इन घटनाओं से संबंधित परिवारों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोरी ने लगाई फांसी बिसंडा थाना क्षेत्र के हस्तम गांव निवासी 17 वर्षीय रीना पुत्री चंद्रशेखर ने मंगलवार सूने घर में पिलर में लगी सरिया में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। काफी देर बाद जब उसकी बुआ उर्मिला हैंडपंप पर पानी भरने गईं तो उन्होंने किशोरी का शव फंदे पर लटकता देखा, जिससे गांव में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़े : बुन्देली कला को मिलेगी वैश्विक पहचान : फिल्म फेस्टिवल से खुलेंगे स्थानीय कलाकारों के लिए रोजगार के द्वार

मृतका के फूफा मनोज के अनुसार रीना बचपन से ही मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। दो वर्ष पूर्व वह अलाव तापते समय आग की चपेट में आ गई थी, जिससे वह झुलस गई थी। परिजन उसकी निगरानी रखते थे, लेकिन घटना के समय माता-पिता खेत गए हुए थे। रीना तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी।

पति से विवाद के बाद युवती ने मायके में दी जान

दूसरी घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव की है। महोबा जिले के पतारा गांव निवासी 26 वर्षीय आरती पत्नी संदीप कुमार, अपने मायके में रह रही थी। सोमवार की रात उसने कमरे के अंदर छप्पर की धन्नी में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह पिता बाबू ने बेटी का शव फंदे पर लटकता देखा तो परिजनों में कोहराम मच गया।

मृतका के चाचा शोबरन ने बताया कि आरती का पति खेत की बुआई के लिए मायके से दस हजार रुपये मंगवा रहा था। रुपये देने से इनकार करने पर पति ने उसके साथ मारपीट की थी और 10 दिसंबर को उसे मायके छोड़ गया था। सोमवार को फोन पर पति से हुए विवाद के बाद आरती ने यह कदम उठा लिया। मृतका एक पुत्र की मां थी और बहनों में दूसरे नंबर की थी।

यह भी पढ़े : बांदा में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जीजा-साली की मौत

धमकी से परेशान युवक ने खेत में फांसी लगाकर की आत्महत्या

तीसरी घटना कमासिन थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव की है। यहां 30 वर्षीय अवधनरेश पुत्र रामकृपाल प्रजापति ने खेत में लगे बबूल के पेड़ पर कपड़े की रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार दोपहर वह घर से बिना बताए निकला था। मंगलवार को किसानों ने शव लटकता देखा तो परिजनों को सूचना दी।
मृतक की पत्नी ममता के अनुसार, अवधनरेश मजदूरी करता था और पांच भाइयों में सबसे बड़ा था। चार दिन पूर्व उसका छोटा भाई एक युवती को भगा ले गया था। सोमवार को युवती का पिता घर आया और अवधनरेश को जेल भिजवाने की धमकी दी, जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गया।

हालांकि इस संबंध में कमासिन थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौर्या ने बताया कि युवती के पिता द्वारा आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, धमकी जैसी कोई बात सामने नहीं आई है। मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0