कालिंजर किले को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने की तैयारी, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

ऐतिहासिक व गौरवशाली कालिंजर किले को अब मेगा डेस्टिनेशन प्लेस के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम...

Dec 11, 2025 - 17:06
Dec 11, 2025 - 17:08
 0  40
कालिंजर किले को राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय पटल पर लाने की तैयारी, डीएम ने किया स्थलीय निरीक्षण

डीएम जे. रीभा ने किया स्थलीय निरीक्षण, पर्यटन विकास को मिलेगी रफ्तार

बांदा। ऐतिहासिक व गौरवशाली कालिंजर किले को अब मेगा डेस्टिनेशन प्लेस के रूप में विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बांदा की जिलाधिकारी श्रीमती जे. रीभा ने मंगलवार को किले के समीप उपलब्ध भूमि का स्थलीय निरीक्षण कर परियोजना की संभावनाओं का बारीकी से आकलन किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने उपजिलाधिकारी नरैनी और पर्यटन विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किले के विकास एवं पर्यटन सुविधाओं के विस्तार के लिए आवश्यक भूमि को आपसी सहमति से क्रय किए जाने की कार्यवाही को शीघ्र पूर्ण किया जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि कालिंजर किला न केवल बुंदेलखंड की ऐतिहासिक धरोहर है बल्कि इसे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नक्शे पर प्रमुख स्थान दिलाने की पूर्ण क्षमता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि क्रय के साथ-साथ सुविधाओं के विकास की विस्तृत कार्ययोजना भी तैयार की जाए।

पर्यटन विभाग के अनुसार मेगा डेस्टिनेशन प्रोजेक्ट पूरा होने पर कालिंजर में पर्यटकों के लिए पार्किंग, व्यू प्वाइंट, पर्यटक सूचना केंद्र, लाइटिंग एवं अन्य आधुनिक सुविधाएं विकसित की जाएंगी।

प्रशासन की इस पहल से कालिंजर में पर्यटन को नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0