जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शनिवार 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय...

Oct 13, 2025 - 10:18
Oct 13, 2025 - 10:19
 0  13
जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया परीक्षा केंद्रों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

बांदा। जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रीभा एवं पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने शनिवार 12 अक्टूबर 2025 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्थलीय निरीक्षण कर सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यह निरीक्षण उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा–2025 के सुचारू, निष्पक्ष एवं नकलविहीन आयोजन के दृष्टिगत किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों की निगरानी व्यवस्था, अभ्यर्थियों के प्रवेश की प्रक्रिया, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, महिला अभ्यर्थियों की तलाशी हेतु महिला पुलिसकर्मियों की उपलब्धता तथा पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुचित गतिविधि या अव्यवस्था न हो, इसके लिए पूर्ण सतर्कता बरती जाए।

दोनों अधिकारियों ने परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी जांच की और आवश्यकतानुसार सुधार के निर्देश दिए। साथ ही प्रश्न पत्रों की गोपनीयता, सुरक्षित भंडारण एवं वितरण प्रक्रिया की गहन समीक्षा करते हुए स्पष्ट किया कि परीक्षा की गोपनीयता और निष्पक्षता से किसी भी स्तर पर समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

केंद्रों के बाहर भीड़भाड़ रोकने एवं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए भी पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित दिशा-निर्देशों का पूर्णत: पालन सुनिश्चित करें ताकि परीक्षा शांति, पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ संपन्न हो सके।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0